Thursday, 02 May 2024

 

 

खास खबरें भगवंत मान ने आप उम्मीदवार मलविंदर कंग के लिए गढ़शंकर के लोगों से मांगा समर्थन पटियाला की महिला नेत्री आप छोड़ अकाली दल में हुई शामिल गरीबों के शिक्षित बच्चे ही अपने परिवार को गरीबी से मुक्ति दिला सकते हैं: सीएम भगवंत मान ट्रस्ट की लेबोरेट्रीयों से हर वर्ष 12 लाख से ज्यादा लोगों की हो रही जांच : डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय 18 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय ओमप्रकाश सैनी सहित 1000 ने भाजपा का दामन थामा मई दिवस पर Chandigarh-Punjab Union of Journalists ने बनाई मानव श्रृंखला अब पति, भाई या बेटा नहीं करेगा महिलाओं की वोट का सौदा पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी द्वारा लोक सभा मतदान की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए राज्य के डिप्टी कमिशनरों, पुलिस कमिशनरों और ऐसऐसपीज़ के साथ मीटिंग झूठ व डर के सहारे सत्ता पाना चाह रहे जयराम : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू मजीठा हल्के से होगी भारी जीत कांग्रेस नेताओं ने गुरजीत औजला के साथ मजीठा में की बैठक देश ने तय कर लिया है कि आएंगे तो मोदी ही : जयराम ठाकुर अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होते हैं मजदूर मैं साधारण ग्रामीण, जिसका मुकाबला बड़े-बड़े धनाढ्यों के साथ:एन.के.शर्मा एलपीयू की प्रो-चांसलर श्रीमती रश्मी मित्तल को मानद कर्नल रैंक से किया गया सम्मानित पूर्व कांग्रेसी दलवीर गोल्डी के शामिल होने से संगरूर में ‘आप’ की स्थिति हुई और मजबूत मीत हेयर की चुनावी सभाओं में जुटने लगी भारी भीड़ उर्वशी रौतेला-आलिया भट्ट की मुलाक़ात का राज़! महान संगीतकार रविन्द्र जैन के नाम पर ग़ज़ल-शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने का संकल्प किसानों का औजला को समर्थन लुधियाना में मेरी जीत से विश्वासघातियों के खिलाफ पूरे देश को संदेश जाएगा : अमरिंदर सिंह राजा वडिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेल में अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

 

अवैध खनन, मादक पदार्थों एवं ट्रांसपोर्ट के कारोबारों से शिरोमणी अकाली दल व कांग्रेसी विधायकों ने बहुत मुनाफ़ा कमायाः आम आदमी पार्टी

आम लोग ग़रीब व और ग़रीब होते गए परन्तु अकाली व कांग्रेसी विधायकों ने पांच वर्षों में असंख्य मुनाफ़े कमाएः वड़ैच

Listen to this article

5 Dariya News

चण्डीगढ़ , 25 Jan 2017

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि विगत पांच वर्षों के दौरान कांग्रेसी एवं शिरोमणी अकाली दल के विधायकों की आय में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है क्योंकि सत्तासीन पार्टी एवं विपक्षीय पार्टी के कुछ मुट्ठी भर नेताओं ने आपस में मिल कर अवैध खनन, नशों तथा ट्रांसपोर्ट के व्यवसायों से अत्यधिक मुनाफ़ा कमाया है।आम आदमी पार्टी के राज्य संयोजक गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘ऐसोसिएशन फ़ार डैमोक्रैटिक राईट्स’ (लोकतांत्रिक अधिकारों संबंधी संस्था) द्वारा किए एक विशलेषण में एक सनसनीख़ेज़ रहस्योद्घाटन किया गया है कि 117 विधायकों में से 94 की औसत संपत्तियों में 3-3 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जब कि इन पांच वर्षों में 13 विधायकों की संपत्तियां दोगुनी हो गईं हैं। मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल भी ऐसे विधायकों में शामिल हैं, जिनकी संपत्ति पांच वर्षों के दौरान 6.75 करोड़ रुपए से दोगुनी बढ़ कर 14.88 करोड़ रुपए हो गई है।उन्होंने कहा कि यह भी दिलचस्प तथ्य है कि जिन कांग्रेसी विधायकों के पास 18.88 करोड़ रुपए की औसत संपत्तियां हैं तथा जिनके पास 2012 में 13.88 करोड़ रुपए की संपत्तियां थीं, उन्होंने शिरोमणी अकाली दल व भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के मुकाबले अधिक धन कमाया है।
उन्होंने कहा कि बादल परिवार के सदस्यो तथा बिक्रम सिंह मजीठिया की संपत्तियों में तो कई गुना बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता तो निर्धन व और निर्धन होती जा रही है तथा राज्य की अर्थ-व्यवस्था की स्थिति भी इस समय ठीक नहीं है, परन्तु कुछ विशेष राजनीतिक नेताओं की अपनी स्वयं की संपत्तियों में निरंतर बढ़ोतरी होती जा रही है; इससे सभी के मनों अनेक प्रकार के प्रश्न उठने स्वाभाविक हैं।वड़ैच ने कहा कि जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र से उप-मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के नेता भगवन्त मान के मामले में विपरीत है; उनकी जो संपत्ति दो वर्ष पूर्व 4.60 करोड़ रुपए की थी, वह 54 प्रतिशत कम हो कर 1.99 करोड़ऋ रुपए की रह गई है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत सुखबीर बादल के पास कल 102 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जो मान से लगभग 100 करोड़ रुपए अधिक है।वड़ैच ने कहा कि इन राजनीति शख़्सियतों द्वारा घोषित आय के आंकड़े तो केवल एक दुम हैं, असल हाथी के रूप में उन्होंने अपनी अधिकतर आयों व संपत्तियां तो जग-ज़ाहिर की ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कानूनी व्यावसायों में लगे व्यक्तियों ने अवैध कारोबारों से एकत्र किए काले धन का भाग अपनी कंपनियों में लगा लिया है। जिस ढंग से चुनावों में यह नेता धन ख़र्च कर रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि इन चुनावों में अवैध ढंग से एकत्र किए धन का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृतसर में नशीले पदार्थों से संबंधित एक मामले में ग्रिफ़्तार हुए जगजीत सिंह चाहल ने प्रवर्तन निदेशालय को पूछताछ के दौरान बताया था कि उस द्वारा दिए गए 37 लाख रुपए बिक्रम सिंह मजीठिया के चुनाव अभियानों में इस्तेमाल किए जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के अतिरिक्त तीन राजनीतिक पार्टियों शिरोमणी अकाली दल, कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी ने भी बहुत सी आय के स्रोतों को ‘अज्ञात’ ही रखा है तथा दानी व्यक्तियों के नाम नहीं दिए। उन्होंने बताया कि शिरोमणी अकाली दल में 94 प्रतिशत आय छिपी हुई है, कांग्रेस में ऐसी आय 823 प्रतिशत तथा भारतीय जनता पार्टी में 65 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी र्पाअी देश की राजनीतिक पार्टियों को दिए जाने वाले दान की राशियों में पारदर्शता लाने की मांग करती रही है। आम आदमी पार्टी ने भारत के चुनाव आयोग के पास पहुंच करके राजनीतिक दलों को मिलने वाले दान का हिसाब जग-ज़ाहिर करने की मांग की थी परन्तु दोनों मुख्य पार्टियों कांग्रेस व भाजपा ने इसका विरोध किया था।वड़ैच ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों की विगत एक वर्ष के दौरान अज्ञात संसाधनों से आय 313 प्रतिशत बढ़ गई है, जो चिंताजनक आंकड़ा है। उन्होंने मांग की कि राजनीतिक पार्टियों को दान में मिलने वाले एक-एक पैसे का हिसाब रखा जाना चाहिए तथा दानियों के नाम घोषित किए जाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि बड़े कारपोरेट घराने बड़ी राजनीतिक पार्टियों को मोटी राशियां दान करते हैं, ताकि वह चुनावों पर अपना प्रभाव जमा सकें, यह लोकतंत्र के लिए कोई बढ़िया संकेत नहीं है।



 

Tags: Gurpreet Ghughi

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD