Tuesday, 14 May 2024

 

 

खास खबरें युवा शक्ति का इस्तेमाल चुनाव अभियान में कैसे होगा, डा.सरोज पांडेय ने तैयार किया रोडमैप उन दलबदलुओं पर विश्वास न करें जिन्होने अपनी ही मां पार्टियों को धोखा दिया: सुखबीर सिंह बादल गुरु घर नतमस्तक हो औजला ने भरा नामांकन तरसेम सिंह डीसी की घर वापसी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवांशहर में मलविंदर कंग के लिए किया चुनाव प्रचार मनीष तिवारी की रामदरबार पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब प्रदेश कांग्रेस के उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला ने श्री आनंदपुर साहिब सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया पंजाब की लोकसभा रेस में आप निकली सबसे आगे, आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में कई बड़े दिग्गज नेता हुए पार्टी में शामिल पटियाला दा भरोसा परनीत कौर", नामांकन भरने के बाद रोड शो के जरिए विशाल शक्ति प्रदर्शन हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा से नामांकन पत्र दाखिल किया विरोधियों के पास उपलब्धियां के नाम पर गिनाने को कुछ नहीं : एन के शर्मा शराब के शौक़ीन मान की पंजाब में नशे खत्म करने की कभी नियत नहीं थी : डॉ. सुभाष शर्मा पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लुधियाना संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया मीत हेयर द्वारा दायर किए गए कागजात, संगरूर के विकास एजेंडे को आगे बढ़ाया गया पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रसिद्ध पंजाबी कवि सुरजीत पातर की अर्थी को दिया कंधा सुक्खू की फिल्म अभी बाकी, 2027 में आएगा पार्ट-टू : ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस को मिली बड़ी मजबूती; बैंस ब्रदर्स पार्टी में शामिल कांग्रेस ने हर गरीब परिवार को हर साल एक लाख रुपये देने का वादा किया समावेशी विकास की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का चुनाव प्रचार देश के बेहतरीन साल थे मनमोहन सिंह की सरकार में : हरीश चौधरी पंजाब और दिल्ली की तरह अब केंद्र में भी गारंटी पूरे करेगी आम आदमी पार्टी : मीत हेयर

 

बसपा ने जारी की 100 प्रत्याशियों की तीसरी सूची

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

लखनऊ , 07 Jan 2017

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने तेजी पकड़ ली है। बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को 100 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी। चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी सूची रविवार को जारी की जाएगी। गौरतलब है कि पार्टी पिछले तीन दिनों से लगातार 100-100 प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है।बयान के मुताबिक, पार्टी ने जिन प्रत्याशियों की सूची जारी की है उसमें उन्नाव जनपद के उन्नाव विधानसभा से सुरेश पाल, भगवंतनगर से शशांकर शेखर सिंह, पुरवा से अनिल सिंह, रायबरेली के बछरावां (एससी) से श्याम सुन्दर भारती, हरचन्दपुर से मनीष सिंह, रायबरेली से शहबाज खान, सलोनी (एससी) से बृजलाल पासी, सरैनी से ठाकुर प्रसाद यादव और ऊंचाहार से विवेक सिंह, बाराबंकी से वी़पी़ सिंह, रामनगर से मो़ हफीज भारती, बाराबंकी से सुरेन्द्र सिंह वर्मा, जैदपुर (एससी) से कुमारी मीता गौतम, दरियाबाद से मो़ मुबस्सिर खान और हैदरगढ़ (एससी) से कमला प्रसाद रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसी तरह फतेहपुर के जहानाबाद से रामनारायण निषाद, बिन्दकी से सुखदेव प्रसाद वर्मा, फतेहपुर से समीर त्रिवेदी, अयाह-शाह से देव कुमार उर्फ भोले पाल, हुसैनगंज से मो़ आशिफ शेख, खागा (एससी) से सुनील कुमार गौतम, प्रतापगढ़ की रामपुर खास से अशोक कुमार सिंह, बाबागंज (एससी) से दयाराम पासी, कुण्डा से परवेज अख्तर अंसारी, विश्वनाथगंज से प्रेम आनन्द त्रिपाठी, प्रतापगढ़ सदर से अशोक त्रिपाठी, पट्टी से कुंवर शक्ति सिंह और रानीगंज से शकील अहमद उम्मीदवार हैं।इसके अलावा कौशांबी के सिराथू से साईदुर्रब, मंझनपुर (एससी) से इंद्रजीत सरोज और चायल से मो़ आसिफ जाफरी, इलाहाबाद के मऊ से मनोज पाण्डेय, सोरांव (एससी) से गीता पासी, फूलपुर से मो़ मसरूर, प्रतापुर से मो़ मुजता सिद्दीकी, हंडिया से हाकिम लाल बिन्द, मेजा से सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, करछना से दीपक पटेल, इलाहाबाद पश्चिम से पूजा पाल, इलाहाबाद दक्षिण से मासूक खां, इलाहाबाद उत्तर से अमित श्रीवास्तव, बारा (एससी) से अशोक कुमार गौतम और कोरांव (एससी) से राजबली जैसल को टिकट दिया गया है।

जालौन की माधौगढ़ से गिरीश अवस्थी, कालपी से छोटे सिंह और उरई (एससी) से अजय सिंह, झांसी की बबीना से कृष्ण्पाल राजपूत, झांसी नगर से सीताराम कुशवाहा, मऊरानीपुर (एससी) से प्रागी लाल अहिरवार और गरौठा से डॉ़ अरुण मिश्रा, ललितपुर जनपद की ललितपुर विधानसभा से संतोष कुमार कुशवाहा और महरौनी (एससी) से फेरनलाल अहिरवार, हमीरपुर जनपद की हमीरपुर विधानसभा से संजीव कुमार दीक्षित उर्फ संजय दीक्षित और राठ (एससी) से अनिल अहिरवार, महोबा जनपद की महोबा विधानसभा से अरिमर्दन सिंह, चरखारी से जितेन्द्र कुमार मिश्रा, तिन्दवारी से जगदीश प्रजापति, बबेरू से किरन यादव, नरैनी (एससी) से गयाचरन दिनकर और बांदा से मधुसूदन कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है।इसके अलावा चित्रकूट जनपद की चित्रकूट विधानसभा से जगदीश प्रसाद गौतम और मानिकपुर से चन्द्रभान सिंह पटेल, बलरामपुर की तुलसीपुर से डॉ के.के सचान, गैसड़ी से अलाउद्दीन खां, उतरौला से परवेज अहमद और बलरामपुर (एससी) से राम सागर अकेला पार्टी प्रत्याशी होंगे। जबकि गोंडा के मेहनौन से अरसद अली खां, गोण्डा से मो़ जलील खां, कटराबाजार से मसूद आलम खां, करनैलगंज से संतोष कुमार तिवारी, तरबगंज से इन्द्रबहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मनकापुर (एससी) से रमेश कुमार गौतम और गौरा से अब्दुल कलाम मलिक को टिकट दिया गया है।

फैजाबाद की रूदौली से फिरोज खान, मिल्कीपुर (एससी) से रामगोपाल कोरी, बीकापुर की जितेन्द्र सिंह बबलू, अयोध्या से बज्मी सिद्दीकी और गोसाईगंज से धर्मराज निषाद, अंबेडकर नगर की कटेहरी से लाल जी वर्मा, टाण्डा से मनोज कुमार वर्मा, आलापुर (एससी) से त्रिभुवन दत्त, जलालपुर से रितेश पाण्डेय और अकबरपुर से रामअचल राजभर को उम्मीदवार के तौर पर पेश किया गया है।इसी तरह बइराइच की बलहा (एससी) से किरन भारती, नानपारा से अब्दुल वहीद, मटेरा से सुलतान अहमद खां, महसी से कृष्ण कुमार ओझा, बहराइच से अजीत प्रताप सिंह, पयागपुर से ऋषभ कुमार तिवारी और कैसरगंज से खालिद अहमद खां को टिकट दिया गया है। श्रावस्ती की भिनगा से मो़ असलम राइनी और श्रावस्ती से सुभाष सत्या, सिद्घार्थनगर की सोहरतगढ़ से मो़ जमील सिद्घीकी, कपिलवस्तु (एससी) से चन्द्रभान, बांसी से लालचन्द निषाद, इटवा से अरशद खुर्शीद और डुमरियागंज से श्रीमती सैय्यदा खातून, संत कबीर नगर की मेहदावल से अनिल कुमार त्रिपाठी, खलीलाबाद से मशहूर आलम चौधरी और घनघटा (एससी) से नीलमणि को टिकट दिया गया है।

 

Tags: Mayawati

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD