Thursday, 01 June 2023

 

 

खास खबरें थाईलैंड ओपन: किरण जॉर्ज ने वर्ल्ड नंबर 9 शि यू की को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े रंगदारी रैकेट का भंडाफोड़ किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की जय भानुशाली ने 'हम रहे ना रहे हम' शो में प्यार होने के बारे में की बात विक्की कौशल का खुलासा- सारा अली खान ने 1600 रुपये का तौलिया खरीदने पर मां अमृता सिंह को डांटा विजीलैंस ब्यूरो ने एआईजी आशीष कपूर को आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, चिकित्सा सेवाएं निगम तथा महिला विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की हितेन्द्र सिंह सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त पंजाब के विद्यार्थियों का भविष्य सुनहरा बनाने के लिए मुख्य भूमिका निभाएंगे‘ स्कूल आफ एमिनेंस’: भगवंत मान शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता : हरभजन सिंह ईटीओ विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने अधिकारियों को फिरोजपुर मिर्च पट्टी के किसानों के लिए प्रोसैसिंग प्लांट लगाने की संभावनाएं ढूंढने को कहा ''परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार बुधवार को 90वें दिन जिला हिसार के उकलाना व नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के गांवों राखी शाहपुर, गामडा, हैबतपुर, खेड़ी जालान, खेड़ी लोहचब व कापड़ों में पहुंची राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बिलासपुर में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की ‘सरकार तुहाडे द्वार’ अभियान के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने किया लोगों की शिकायतों का निपटारा राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना का जायजा लिया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सें भेंट की कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड 27 में रेजीडेंशियल सोसायटिज को विकास कार्यों के लिए 4 लाख रुपए के चैक किए भेंट सांसद संजीव अरोड़ा ने अमृतसर और पाकिस्तान की दो दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पूरी की गुरमीत सिंह खुडि़यां और बलकार सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली इंटरकांटिनेंटल कप: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 2023 संस्करण के लिए पहला टिकट खरीदा नए सीसीटीवी फुटेज में साहिल को हत्या से पहले अपराध स्थल पर एक दोस्त से बात करते हुए देखा गया

 

कोई महाराजा वाहराजा नहीं हैं अमरेंदर -मनजिंदर सिंह सिरसा

मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 05 Dec 2016

महाराजाधिराज अमरेंदर सिंह की आमदन परचून के दुकानदार से भी कम है। खुद महाराजा साहब ने इसे स्वीकार भी किया है। इंगलैंड में 460 करोड़ के संसाधनों वाले ट्रस्ट के हिस्सेदार पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरेंदर ने वर्ष 2012-13 में पूरा साल सिर्फ 12 लाख रुपये की कमाई की है।सोमवार को यहां जारी एक बयान में पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के सलाहकार और शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि अमरेंदर सिंह की सालाना आयकर रिर्टन से तो यही लगता है कि वह कोई महाराजा वहाराजा नहीं हैं। बल्कि एक मामूली दुकानदार हैं।उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की ओर से दर्ज की गई चार्जशीट से यह बात पूरी तरह से साफ हो गई है कि अमरेंदर सिंह बरसों से इनकम टेक्स विभाग से अपनी असल आमदन छिपाते आ रहे हैं। जबकि असलियत यह है कि वह अपना पैसा स्विस और दूसरे बैंकों में जमा करवा रहे हैं। सिरसा ने कहा कि इस गड़बड़झाले के सवालों पर कोई संतोषजनक उत्तर देने की बजाए अमरेंदर ने आयकर विभाग के अधिकारियों पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए। 

सिरसा ने कहा कि हैरत की बात तो यह है कि अमरेंदर सिंह अपना 25 एकड़ में फैले मोती महल और सैंकड़ों की गिनती में तैनात स्टाफ का वेतन महज एक लाख रुपये महीना में कैसे अदा करते होंगे। रूटीन में देश विदेशों के सैर सपाटे पर होने वाला खर्च सो अलग। उनके पास विदेशी मेहमानों का तांता लगा रहता है। यहां तक कि उनके मोती महल के बिजली और पानी के बिल भी उनके हल्फिया बयान में दर्ज आमदन से कहीं ज्यादा हैं।उन्होंने कहा कि अमरेंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने भी उस दौरान अपनी सालाना आय 25 लाख रुपये दिखाई है। जबकि विदेश मंत्री होते हुए उन्हें मोटा वेतन मिलता था। अमरेंदर सिंह ने 2007-07 के दौरान अपने निजी इनकम टेक्स के रूप में 5.19 लाख और सांझा परिवार के इनकम टेक्स के रूप में 1.54 लाख अदा किए दिखाए हैं।सिरसा ने कहा कि अमरेंदर सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान पंजाब से पैसा जमा करके ना सिर्फ विदेशों में अपने खाते भरे बल्कि दुबई में एक फ्लैट भी खरीदा था। अमरेंदर को इस पैसे का हिसाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अमरेंदर सिंह ने अपने खिलाफ दायर आयकर विभाग की चार्जशीट को बदले की कार्रवाई बता कर राजनीतिक रंग देने की कोशिश की है। 

काबिलेगौर है कि अमरेंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर और पुत्र रणइंदर सिंह के खिलाफ संपत्ति के मामले की जांच यूपीए सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई थी। उस समय परनीत कौर खुद विदेश मंत्री थीं। आयकर विभाग के अधिकारियों ने दोनों माता पुत्र को उनके स्विटजरलैंड और दुबई के बैंक खातों की जानकारी देने के लिए 2011 में सहमति पत्र भरे थे। सिरसा ने कहा कि आयकर विभाग की चार्जशीट के मुताबिक अमरेंदर सिंह की इंगलैंड में 460 करोड़ की संसाधनों वाले जकरांदा ट्रस्ट और इसकी सहयोगी कंपनियों में हिस्सेदारी है। रणइंदर सिंह भी इस गोरखधंधे में हिस्सेदार है। चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि अमरेंदर ने अपने दुबई वाले नौ करोड़ की कीमत के फ्लैट को फर्कस एैसेटस होल्डिंग प्राइवेट लिमेटिड के नाम पर तब्दील किया है। सिरसा ने कहा कि महाराजा इस तबादले से खुद को अनजान बताते हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों के पास इस से संबंधित सभी दस्तावेज मौजूद हैं।

 

Tags: Manjinder Singh Sirsa

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD