Sunday, 28 May 2023

 

 

खास खबरें 'रुसलान' टाइटल को लेकर सलमान खान के जीजा को कोर्ट का नोटिस कांग्रेस भारतीय संस्कृति से नफरत क्यों करती है, पवित्र सेंगोल को वॉकिंग स्टिक के रूप में संग्रहालय में रखा गया : अमित शाह 9 साल में नौकरियां छीनकर 'विश्वगुरु' बना भारत : मल्लिकार्जुन खड़गे ग्वालियर घराने और गोरखपुर का नाता सदियों पुराना : योगी आदित्यनाथ '9 साल 9 सवाल': मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल पटियाला जिले में भाजपा को मिली बड़ी मजबूती लुधियाना के साहनेवाल की बेटी और बेटे ने किया इलाके का नाम रोशन एमएलए की ओर से विशेष सम्मान पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं के नतीजों का ऐलान ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ शुक्रवार को 85वें दिन हिसार जिला के हलका बरवाला पहुंची '9 साल 9 सवाल': मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल मुंबई डीआरआई ने 1500 करोड़ रूपए के मूल्य के मादक पदार्थो को नष्ट किया शतरंज: मैग्नस कार्लसन ने 2023 सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज पोलैंड जीता जयपुर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश का कहर नो-फ्लाई सूची में नाम डालने के लिए इमरान ने पाक सरकार को कहा शुक्रिया प्रियंका चोपड़ा जोनस स्टारर 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू अली फजल ने 'कंधार' के सेट से जेरार्ड बटलर के साथ तस्वीरें की शेयर नया संसद भवन विवाद: अखिलेश यादव बोले, 'भाजपा ने मान लिया अब सत्ता सौंपने का समय आ गया' कार्तिक-कियारा स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग पूरी, 29 जून को होगी रिलीज कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार से पहले दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी से मिले सिद्दारमैया मलेशिया मास्टर्स : पीवी सिंधु, प्रणय सेमीफाइनल में, श्रीकांत क्वार्टर में बाहर कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार करना दिग्विजय की पुरानी आदत : ज्योतिरादित्य सिंधिया

 

केन्द्र सरकार द्वारा पंजाब मे 1000 हुनर विकास केन्द्रों की स्थापना को मंजूरी-सुखबीर सिंह बादल

सिद्धु हिट विकट हुये जबकि प्रगट सिंह ने किया आत्मघाती गोल

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

जालंधर , 24 Nov 2016

पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिह बादल ने कहा कि आने वाले समय मे राज्य मे हुनर विकास एवं व्वसायिक प्रमुख सिखलाई के क्षेत्र को भारी उत्साह मिलेगा कयोंकि केन्द्र सरकार द्धारा पंजाब में १००० हुनर विकास केन्द्र स्थापित करने को मन्जूरी दी गई है।आज यहां केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला के गांव सोफी मे १३.८५करोड रपये की लागत से बनने वाले आई टी आई  का शिलान्यास रखने के उपरान्त उप मु य मंत्री सुखबीर सिह बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरिन्द्र मोदी द्वारा शुर  किये गये स्किल ईडिया कार्यक्रम का सब से अधिक लाभ पंजाब को मिलेगा कयोंकि १००० हुनर विकास केन्द्रो की स्थापना ने लगभग सालाना ५ लाख युवको को पेशेवर ढंग से विभिन्न व्वसायों का प्रशिक्षण मिलेगा जिस से ना केवल वो स्वै9रोजगार के काबिल बन सकेगे बल्कि उदयोगाो को भी प्रशिक्षित मानवीय संसाधन उपलबध होगे। उन्होन यह भी कहा कि इन हुनर विकास केन्द्रो मे से प्रशिक्षण लेने वाले युवको को बैको द्वारा स्वै9रोजगार शुर करने के लिए१०लाख रपये का कर्जा देने कर व्यस्थया की गई है।

एक प्रश्र के उतर मे स बादल ने  कहा कि आदमपुर मे बनने वाले घरेलू हवाई अड्डे संबधी प्रशासकीय कार्यवाई  पूरी हो चुकी है एवं इस की स्थापना से प्रवासी भारतीयो को बडी सुविधा मिलेगी। गांवो के विकास के लिए अपने सोच बारे बताते हुये बादल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आगामी पांच सालो के दौरान १२५००गांवो मे शत प्रतिशत सीवरेज,पीने वाला पानी, स्ट्ीट लाईटें,कंकरीट गलियां बनाने केलिए ३५०००करोड रपये व्यय किये जायेगे। उन्होने कहा कि राज्य मे १६७ शहरो एवं कस्बो मे शत प्रतिशत सीवरेज एवं पीने वाले पानी की सप्लाई का काम पूरा हो चुका है जबकि बाकी क स्बो मे ३१ मार्च२०१७ तक यह सुविधा प्रदान की जायेगी। प्रगट सिह एवं नवजोत सिह सिद्ध् द्वारा काग्रेस मे शामिल होने बारे एक प्रश्र के उतर मे स बादल ने कहा कि क्रिकेटर नवजोत सिह सिदु जहां हिट विकट हो गये है,वहां प्रगट सिह ने आत्मघाती गोल कर लिया है।उन्होने कहा कि दोनो नेता बार बार अलग अलग पार्टीयो से सोदेबाजी करने करके  अपनी विश्वासनीयता खो चुके है। उन्होने कहाकि इन के काग्रेस मे जाने से ना तो अकाली दल को कोई नुकसान होगा एवं  ना ही काग्रेस पार्टी को कोई लाभ होगा।

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री श्री विजय सांपला द्वारा  रखी मांग पर गांव सोफी के विकास के लिए १.२५ करोड रपये की ग्रांट देने की घोषणा की। अपने सबोंधन मे  केन्द्रीय मंत्री श्री सांपला ने कहा कि स प्रकाश सिह बादल मु य मंत्री पंजाब एवं स सुखबीर सिह बादल उप मु य मंत्री पजाब के नेतृत्व वाली गठजोड सरकार द्धारा राज्य के विकास को शिखरो तक पहुंचाया गया है। उन्होन कहा कि गठजोड द्धारा विधान सभा चुनाव विकास एवं आपसी भाईचारे के मुददे पर लडा जायेगा। उन्होने लोगो को अपील की कि वों पंजाब सरकार द्धारा किये गय विकास कामो को देखते हुये इस गठजोड को तीसरी बार लोक सेवा करने का अवसर प्रदान करे।तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री मदन मोहन मितल ने प्रौजेकट बारे बताते हुये कहाकि १३.८५ करोड रपये की लागत से स्थापित होने वाले आई टी आई मे साल २०१७ से कलासे शुर की जायेगी। उन्होने  कहा कि आई टी आई मे सालाना ३५० प्राक्षिर्थीयो को विभिन्न व्वासयिक कोर्सो का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिस मे विशेष तौर पर इलकैटि़क, रेफरीजेटर एडं एयर कडींशन, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, सीविंग तकनीक, क मपूयटर ऐडिड इंबाडरी एंड डिजाईनिंग, मैकनिक डीजल एवं बेसिक कास्मोटोलीजी शामिल है। उन्होने  यह भी कहा कि यह कोर्स भारत सरकार के डी जी ई एडं  टी की शर्तो एंव नियमो के अनुकूलक है। इस अवसर पर अन्यो के अतिरिकत यूथ अकाली दल दोआबा  जोन के अध्यक्ष  सर्बजोत सिह साबी, अकाली नेता सर्बजीत सिह मकडड,बीबी गुरेदव हिस संघा, पुलिस कमश्रिर अर्पित श्ुकला एवं अतिरिकत डिप्टी कमश्निर गुरमीत सिह आदि उपस्थित थे।

 

Tags: Sukhbir Singh Badal , Vijay Sampla

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD