पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिह बादल ने कहा कि आने वाले समय मे राज्य मे हुनर विकास एवं व्वसायिक प्रमुख सिखलाई के क्षेत्र को भारी उत्साह मिलेगा कयोंकि केन्द्र सरकार द्धारा पंजाब में १००० हुनर विकास केन्द्र स्थापित करने को मन्जूरी दी गई है।आज यहां केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला के गांव सोफी मे १३.८५करोड रपये की लागत से बनने वाले आई टी आई का शिलान्यास रखने के उपरान्त उप मु य मंत्री सुखबीर सिह बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरिन्द्र मोदी द्वारा शुर किये गये स्किल ईडिया कार्यक्रम का सब से अधिक लाभ पंजाब को मिलेगा कयोंकि १००० हुनर विकास केन्द्रो की स्थापना ने लगभग सालाना ५ लाख युवको को पेशेवर ढंग से विभिन्न व्वसायों का प्रशिक्षण मिलेगा जिस से ना केवल वो स्वै9रोजगार के काबिल बन सकेगे बल्कि उदयोगाो को भी प्रशिक्षित मानवीय संसाधन उपलबध होगे। उन्होन यह भी कहा कि इन हुनर विकास केन्द्रो मे से प्रशिक्षण लेने वाले युवको को बैको द्वारा स्वै9रोजगार शुर करने के लिए१०लाख रपये का कर्जा देने कर व्यस्थया की गई है।
एक प्रश्र के उतर मे स बादल ने कहा कि आदमपुर मे बनने वाले घरेलू हवाई अड्डे संबधी प्रशासकीय कार्यवाई पूरी हो चुकी है एवं इस की स्थापना से प्रवासी भारतीयो को बडी सुविधा मिलेगी। गांवो के विकास के लिए अपने सोच बारे बताते हुये बादल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आगामी पांच सालो के दौरान १२५००गांवो मे शत प्रतिशत सीवरेज,पीने वाला पानी, स्ट्ीट लाईटें,कंकरीट गलियां बनाने केलिए ३५०००करोड रपये व्यय किये जायेगे। उन्होने कहा कि राज्य मे १६७ शहरो एवं कस्बो मे शत प्रतिशत सीवरेज एवं पीने वाले पानी की सप्लाई का काम पूरा हो चुका है जबकि बाकी क स्बो मे ३१ मार्च२०१७ तक यह सुविधा प्रदान की जायेगी। प्रगट सिह एवं नवजोत सिह सिद्ध् द्वारा काग्रेस मे शामिल होने बारे एक प्रश्र के उतर मे स बादल ने कहा कि क्रिकेटर नवजोत सिह सिदु जहां हिट विकट हो गये है,वहां प्रगट सिह ने आत्मघाती गोल कर लिया है।उन्होने कहा कि दोनो नेता बार बार अलग अलग पार्टीयो से सोदेबाजी करने करके अपनी विश्वासनीयता खो चुके है। उन्होने कहाकि इन के काग्रेस मे जाने से ना तो अकाली दल को कोई नुकसान होगा एवं ना ही काग्रेस पार्टी को कोई लाभ होगा।
इससे पहले केन्द्रीय मंत्री श्री विजय सांपला द्वारा रखी मांग पर गांव सोफी के विकास के लिए १.२५ करोड रपये की ग्रांट देने की घोषणा की। अपने सबोंधन मे केन्द्रीय मंत्री श्री सांपला ने कहा कि स प्रकाश सिह बादल मु य मंत्री पंजाब एवं स सुखबीर सिह बादल उप मु य मंत्री पजाब के नेतृत्व वाली गठजोड सरकार द्धारा राज्य के विकास को शिखरो तक पहुंचाया गया है। उन्होन कहा कि गठजोड द्धारा विधान सभा चुनाव विकास एवं आपसी भाईचारे के मुददे पर लडा जायेगा। उन्होने लोगो को अपील की कि वों पंजाब सरकार द्धारा किये गय विकास कामो को देखते हुये इस गठजोड को तीसरी बार लोक सेवा करने का अवसर प्रदान करे।तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री मदन मोहन मितल ने प्रौजेकट बारे बताते हुये कहाकि १३.८५ करोड रपये की लागत से स्थापित होने वाले आई टी आई मे साल २०१७ से कलासे शुर की जायेगी। उन्होने कहा कि आई टी आई मे सालाना ३५० प्राक्षिर्थीयो को विभिन्न व्वासयिक कोर्सो का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिस मे विशेष तौर पर इलकैटि़क, रेफरीजेटर एडं एयर कडींशन, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, सीविंग तकनीक, क मपूयटर ऐडिड इंबाडरी एंड डिजाईनिंग, मैकनिक डीजल एवं बेसिक कास्मोटोलीजी शामिल है। उन्होने यह भी कहा कि यह कोर्स भारत सरकार के डी जी ई एडं टी की शर्तो एंव नियमो के अनुकूलक है। इस अवसर पर अन्यो के अतिरिकत यूथ अकाली दल दोआबा जोन के अध्यक्ष सर्बजोत सिह साबी, अकाली नेता सर्बजीत सिह मकडड,बीबी गुरेदव हिस संघा, पुलिस कमश्रिर अर्पित श्ुकला एवं अतिरिकत डिप्टी कमश्निर गुरमीत सिह आदि उपस्थित थे।