शब्बीर ने जोपाते में 3.46 करोड़ रु. की राशि से बोरवेल के कार्यो का शुभारंभ किया
ग्रामीण क्शेत्रों की समृद्धि के लिए सरकार की सुखद नीतियां
Web Admin
5 दरिया न्यूज
जम्मू , 12 Nov 2013
स्वास्थ्य राज्य मंत्री शबीर अहमद खान ने राजौरी ब्लाक के डूंगी मे जोपाते सीमांत क्शेत्र मे डीप बोरवेल पेयजल स्कीम के निर्माण कार्यो का आज शुभारंभ किया।इस बोरवेल के निर्माण पर 3.46 करोड रु. की राशि का व्यय किया जाएगा तथा इसके पूरा होने से सीमांत क्शेत्र से सम्बंधित 4000 ग्रामीण जनसंख्या को साफ पीने का पानी मिलेगा। समारोह के अवसर पर अपने सम्बोधन में मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के सभी क्शेत्रों का सामानंतर विकास कर रही है तथा सरकार की नीतियां राज्य के कल्याण के साथ शांति एवं समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि वे विकासीय नीतियों को लागू करने के लिए सरकार के हाथ मजबूत करें तथा उन्होंने उन तत्वों से भी लोगों को सावधान किया जो झूठे सपने दिखाकर आम जनता को भ्रमित करते है। स्थानीय मांगों पर मंत्री ने कहा कि कृशि, बागवानी एवं अन्य उत्पादन सेक्टरों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने शिक्शा स्वास्थ्य, ऊर्जा, पेयजल एवं सडक गतिविधियों को दूर दराज़ एवं पहाडी क्शेत्रों तक पहुंचाने पर कहा कि सरकार सम्बंधित क्शेत्रों पर विशेश ध्यान दे रही है।