Thursday, 25 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र

 

धान की सरकारी खरीद में नमी के नाम पर किसानों से भारी भरकम राशि काटी जा रही हैं- अभय चौटाला

नेता प्रतिपक्ष ने किया पलवल, बल्लभगढ़ व होडल मंडियों का दौरा, कहा किसानों की हो रही है खूली लूट

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

पलवल , 10 Oct 2016

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी है तथा सरकारी खरीद में नमी के नाम पर किसानों से भारी भरकम राशि काटी जा रही हैं जो किसानों के साथ खुली लूट है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने और किसानों को लागत के साथ 50 प्रतिशत मुनाफा देने के नाम पर वोट लिए लेकिन अब मुकर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान, मजूदर व व्यापारी को संगठित होना होगा तभी सरकार झुकेगी। वहीं उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के बैंक खातों से प्रिमियम काटकर निजी कंपनियों को मालामाल किया जा रहा है अगर यह लूट बंद नहीं हुई तो इनेलो गांव-गांव जाकर किसानों को लामबंद कर सडक़ों पर उतरेगी और किसानों के हक के लिए धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।नेता प्रतिपक्ष ने आज पलवल, बल्लभगढ़ व होडल अनाज मंडियों का दौरा किया तथा किसानों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि हरियाणा में महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है। 

पलवल जिला हरियाणा में महिला उत्पीडन में नंबर वन है। शर्म की बात है कि पलवल की दो बेटियां हरियाणा के मंत्री कर्णदेव कंबोज के समक्ष लडक़ों द्वारा अपनी प्रताडऩा के बारे में बतातीं हैं लेकिन उक्त मंत्री विधानसभा में अपने जवाब में यह कहते हैं कि उन्होंने उक्त मामले की जांच करवाई है जिसमें पाया गया है कि लडकियों के परिवार ढकोसला कर रहे हैं। ऐसा कोई मामला नहीं है। मंत्री का महिला सुरक्षा पर यह बयान शर्मनाक है। हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने पर बहन-बेटियों की सुरक्षा में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी व उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत बॉबी, जगदीश नायर, सुभाष चौधरी, वीरेन्द्र शर्मा, महावीर चौहान, महेन्द्र चौहान, जीतू दीघौट, कृष्ण डागर, जवाहर डागर, बलजीत डागर, लोकेश मेहरा, उदयबीर सहरावत, राहल ठाकुर, जिला महासचिव महावीर डागर, गोपाल कुंडू, बालकराम दहिया, गयालाल चंादहट, महेन्द्र भडाना, भूपेन्द्र सिंह, सुखराम डागर, प्रवीण डागर भी मौजूद थे। 

युवा इनेलो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित डागर ने गुजरात में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रूरल बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता है। मोहित को मिली इस कामयाबी पर विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने उन्हें गोल्ड मैडल प्रमाण पत्र के साथ उन्हें शॉल पहनाकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलौत, जिलाध्यक्ष अजीत बॉबी, जगदीश नायर, सुभाष चौधरी, वीरेन्द्र शर्मा, महावीर चौहान, महेन्द्र चौहान, जीतू दीघौट, कृष्ण डागर, जवाहर डागर, बलजीत डागर, लोकेश मेहरा, उदयबीर सहरावत, राहल ठाकुर, जिला महासचिव महावीर डागर, गोपाल कुंडू, बालकराम दहिया, गयालाल चंादहट, महेन्द्र भडाना, भूपेन्द्र सिंह, सुखराम डागर, प्रवीण डागर भी मौजूद थे। 

बल्लभगढ़ में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला सोमवार को बल्लभगढ़ की अनाज मंडी का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी। अभय चौटाला ने किसानों से बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार किसानों की हितैषी नहीं बल्कि किसानों को लूटने वाली सरकार है। कांग्रेस ने जहां किसानों की जमीनों को छीनने का काम किया था वही भाजपा सरकार ने किसानों को लूटने का काम किया है। अभय चौटाला सोमवार सुबह अनाज मंडी बल्लभगढ़ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व स्पीकर गोपीचंद गहलौत व बल्लभगढ़ हलका अध्यक्ष ललित बंसल मुख्य रूप से मौजूद रहे। अभय चौटाला ने अनाज मंडी में लगी धान की ढेरियों के पास पहुंचकर फ सलों का जायजा लिया। इस दौरान मंडी में धान लेकर आए किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री यह कहते हैं कि सरकार के अधिकारी और कर्मचारी मंडियों में किसानों की समस्याओं को सुनते हैं और समय पर खरीद कर आते हैं। जबकि हालात यह है कि अफ सर और कर्मचारी रेस्ट हाउस में आराम फरमाते हैं और किसान मंडी में कई दिनों तक परेशान रहता है। 

इस दौरान किसानों ने उन्हें बताया कि वह पिछले 3 दिन से अनाज मंडी में है लेकिन उनके धान की खरीद नहीं की गई है। औने-पौने दामों में खरीदने के लिए तो काफ ी सारे खरीदार है लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित 1510 रुपए के भाव देने के लिए कोई तैयार नहीं है। अभय चौटाला ने कहा कि सरकार किसान हितैषी नहीं है बल्कि किसानों को लूटने और उनके हक को लूटने वाली सरकार है। उन्होंने कांग्रेस पर भी वार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में भी  किसानों की जमीनों को लूटा गया था। इसके अलावा उन्होंने अशोक तंवर और हुड्डा गु्रप में हुए झगड़े पर कहा कि यदि आपस में कोई समस्या होती है तो उसे डंडों से नहीं बल्कि बातों से ही हल निकालना चाहिए, यह नेताओं को शोभा नहीं देता। हल्का अध्यक्ष ललित बंसल ने कहा कि अब आने वाला समय इनेलो का है। इनेलो में किसानों व व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को धान का उचित मूल्य मिलना चाहिए। यदि मंडियों में जल्द से जल्द धान की खरीद नहीं हुई तो इनेलो इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेन्द्र बीसला, जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, अरविंद भारद्वाज, प्रेमसिंह धनखड, राहुल गोस्वामी, पवन रावत, देवेंद्र तेवतिया, दुर्गपाल रावत, रूपचंद लांबा, जगदीश कौर, धारासिंह व तेजपाल डागर भी मौजूद थे।

 

Tags: Abhay Singh Chautala

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD