पाकिस्तान की सीमा के बिलकुल साथ सटे गांव कालूवाला के 70 परिवारों को अखिरकार राहत शिविर पहुंचा दिया गया है। इस गांव के लोगों ने विस्थापन से इंकार कर दिया था परंतु भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री कमल शर्मा व फिरोजपुर के उपायुक्त श्री डीपीएस खरबंदा ने इन लोगों को समझा बुझा कर दुलचिके गांव में लगे राहत शिविर पहुंचाया।भाजपा नेता श्री कमल शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान सीमा के साथ लगा कालूवाला गांव तीन ओर से सतलुज दरिया से घिरा है और उसका जमीनी संपर्क पाकिस्तान की ओर लगता है। यहां के निवासियों को सामान्य दिनों में भी आने-जाने के लिए बेड़ी का सहारा लेना पड़ता है। दोनों देशों में पैदा हुए तनाव के बाद पंजाब सरकार ने जब सीमा के सटे 10 किलोमीटर के गांवों को खाली करने का आदेश दिया तो इस गांव के 70 परिवारों के लगभग 300 लोगों ने पलायन करने से इंकार कर दिया। भाजपा नेता ने बताया कि किसी भी संकट की परिस्थितियों में यहां लोगों का रहना खतरनाक व नुक्सानदायक हो सकता था। आज भाजपा नेता श्री कमल शर्मा और डिप्टी कमिशनर श्री डीपीएस खरबंदा ने इन लोगों को समझा बुझा कर दुलचिके गांव में लगे राहत शिविर में भेज दिया। श्री शर्मा ने विस्थापित लोगों को विश्वास दिलवाया है कि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करने दिया जाएगा।