Monday, 17 June 2024

 

 

खास खबरें पिंजौर में 15 जुलाई से शुरू होगी सेब मंडी : नायब सिंह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मिल्कफेड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ‘इंदिराज हिमाचल-टूवर्ड्ज़ न्यू फ्रंटियर्ज’ प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया मण्डी मध्यस्थता योजना के तहत सभी लंबित देनदारियों के निपटारे के लिए 153 करोड़ रुपये जारी : सुखविंदर सिंह सुक्खू वन-मित्रों की भर्ती की जाएगी : नायब सिंह पंजाब पुलिस द्वारा नशों के विरुद्ध विशेष जागरूकता मुहिम की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव का शुभारम्भ हिमाचल में हमले के शिकार हुए एनआरआई परिवार से अमृतसर के अस्पताल में मिलने पहुंचे मंत्री कुलदीप धालीवाल ड्रग्स मुद्दे पर सुनील जाखड़ के ट्वीट पर आप की प्रतिक्रिया पंजाब में भाजपा की जीरो सीट के लिए सुनील जाखड़ जिम्मेदार : नील गर्ग सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ‘इंदिराज हिमाचल-टूवर्ड्ज़ न्यू फ्रंटियर्ज’ प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए नवाचार अपनाएं अधिकारी : प्रो.चन्द्र कुमार 18वीं लोकसभा आम चुनाव में हरियाणा में भाजपा को कांग्रेस से 3.17 लाख वोट अधिक प्राप्त हुए - एडवोकेट हेमंत कुमार अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की अमित शाह ने श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए सुरक्षा एवं सुविधाओं की व्यवस्था की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की भारत का अपना खुद का डीप सी मिशन शुरू करने वाला छठा देश बनना तय”: डॉ. जितेंद्र सिंह भारतीय वायुसेना की टुकड़ी ने अभ्यास रेड फ्लैग 2024 में सफलतापूर्वक भाग लिया उपराष्ट्रपति ने संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने विभागीय पहल और उपलब्धियों पर रणनीतिक बैठक का नेतृत्व किया वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की आगामी 100 दिनों की कार्य योजना पर बैठक की

 

कबड्डी विश्व कप में ईरान, कोरिया के रेडर बड़ा खतरा

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

07 Sep 2016

भारतीय कबड्डी के लिए 2016 सर्वोत्तम वर्ष साबित हुआ है। इस वर्ष भारतीय कबड्डी प्रेमियों को दो-दो बार प्रो कबड्डी लीग का लुत्फ उठाने का मौका मिला और पिछले सभी संस्करणों की अपेक्षा इस बार बड़ी संख्या में दर्शकों ने लीग का आनंद उठाया। अब अक्टूबर में होने वाला कबड्डी विश्व कप-2016 लीग को नई रूपरेखा प्रदान करने में मददगार होगा। स्टार स्पोर्ट्स के सहयोग से कबड्डी आज देश में प्रमुख खेलों में अपनी जगह बना चुका है और कबड्डी खिलाड़ी अब किसी परिचय का मोहताज नहीं रह गए।देश के कबड्डी प्रेमियों के लिए यह वर्ष खास है, क्योंकि अगले महीने हम कबड्डी विश्व कप की मेजबानी करने जा रहे हैं और कबड्डी के इस सबसे बड़े दंगल में भी स्टार स्पोर्ट्स बेहद अहम भूमिका निभा रहा है।गुजरात के अहमदाबाद में अगले महीने कबड्डी विश्व कप-2016 का आयोजन हो रहा है और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी 12 देशों के खिलाड़ी तैयारियों में जुट चुके हैं।

निश्चित तौर पर देशवासी इस बार भी हमें खिताब जीतते देखना चाहेंगे, लेकिन इस बार यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होने वाला है, क्योंकि प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में खेल चुके ईरान, दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश के रेडर बड़ा खतरा साबित होने वाले हैं।कबड्डी जगत में अब तक भारत का दबदबा रहा है, लेकिन अब चीजें बदलने वाली हैं। पीकेएल में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ी न सिर्फ भारतीय खेल की शैली से परिचित हो चुके हैं, बल्कि यहां के वातावरण में भी ढल चुके हैं।प्रो कबड्डी लीग में अपने लाजवाब खेल से स्टार बनकर उभरे भारतीय खिलाड़ियों की क्षमता का असली परीक्षण अब इस विश्व कप में होगा।भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती ईरान के रेडर मिराज शेख, कोरियाई टीम के जांग कुन ली और केन्या के सिमोन किबुरा तथा डेविड मोसायाबी होंगे, क्योंकि उनके पास पीकेएल में खेलने का अनुभव है।मिराज शेख अपने शानदार खेल से अकेले दम पर मुकाबला जिताने की क्षमता रखते हैं। 

उनके साथ मोहम्मद और अबुलफजल जैसे खिलाड़ियों का साथ होना भारत के लिए इस टूर्नामेंट में बड़ा खतरा साबित हो सकता है।कुन ली के खिलाफ मैंने कई मुकाबले खेले हैं और उन्हें पकड़ना काफी मुश्किल रहा है। केन्या के सिमोन किबुरा और डेविड मोसायाबी पर भी मैं दावा कर सकता हूं। दोनों पुनेरी पल्टन में मेरे साथी खिलाड़ी रहे। वे हमारे खेल को भी काफी अच्छी तरह समझते हैं। इसलिए कबड्डी विश्व कप में भारतीय टीम को इस बार नई रणनीति के साथ उतरना होगा।मैंने उपमहाद्वीप के कई खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है और मुझे इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा, अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें विश्व कप के नॉकआउट दौर में पहुंचती हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी चुनौती होगी पोलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों के अनजान रेडरों से भिड़ना।

(मंजीत चिल्लर एशियाई चैम्पियन भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं। ये उनके अपने विचार हैं।)

 

Tags: SPORTS NEWS

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD