यह दुर्दशा है तहिसील गड़शंकर के ही गाँव पदराणा में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल के बिल्कुल बाहर ही लटक रही करंट भरी नंगी तारों की। यह हाई-वोल्टेज की तारें एक पूर्ण लोहे के खंभे पर लटक रही हैं, और यहाँ पढऩे वाले पाँचवी क क्षा तक के बच्चों के लिए कभी भी जानलेवा नुकसान का कारण बन सकती हैं। पावरकॉम की इस खतरनाक अनदेखी पर रोष जताते हुए लेबर पार्टी (भारत) के उप-प्रधान जसविंद्र धीमान, राष्ट्रीय महासचिव मनीष सतीजा तथा सचिव ड़ा. लखविंद्र कुमार ने कहा कि यह इलाके के लोगों के लिए कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। इस बाबत उन्होनें कहा कि यदि पावरकॉम इसी भाँति अपनी डिय़ूटी से जी चुराने लगी और लोगों की सुरक्षा को ठिकाने लगाने में लग पड़ी तो वह दिन दूर नहीं जब लोगों को अपनी उल्टी गिनती शुरु करनी पड़ेगी।