भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को म्यांमार की सलाहकार और विदेशमंत्री आंग सान सू की से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है- म्यांमार भारत का युगों पुराना दोस्त, प्रगति का एक नया साझीदार। विदेश मंत्री ने म्यांमार की सलाहकार एवं विदेश मंत्री आंग सान सू की से मुलाकात की। सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के इस साल सत्ता में आने के बाद से यह भारत की ओर से पहला उच्चस्तरीय दौरा है। सोमवार को नेपेडा पहुंचने पर सुषमा सबसे पहले म्यांमार के राष्ट्रपति यू ह्तिन क्याव से मिलीं। स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट किया है-म्यांमार की नई सरकार के साथ संबंध बढ़ाया जा रहा है।
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने पहले कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति ह्तिन क्याव से मुलाकात की। सुषमा के साथ विदेश सचिव एस. जयशंकर एवं विदेश मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। नई दिल्ली में इससे पहले इस माह हुए विदेश कार्यालय विमर्श के 15वें दौर की बातचीत में द्विपक्षीय मुद्दों के सारे पहलुओं की समीक्षा की गई थी। इसमें उच्चस्तरीय दौरों, रक्षा एवं सुरक्षा के मुद्दे, सीमा मुद्दा सीमा प्रबंधन, व्यापार एवं वाणिज्य, विकास में सहयोग, संपर्क, संस्कृति एवं दूतावास संबंधी मुद्दे थे। उन लोगों ने क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मंचों पर परस्पर हितों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया था।