राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन अनिल माधव दवे ने कल जहानपुर ग्राम पंचायत ज़िला सीहोर मध्य प्रदेश में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कई सुविधाओं का लोकार्पण किया. इस गांव में लगभग सौ परिवार रहते हैं.पर्यावरण मंत्री ने एक रैन बसेरा लोकार्पित किया जो नर्मदा नदी की परिक्रमा करने वाले लोगों की सुविधा के लिए है. इस के साथ ही शौचालय का निर्माण भी किया गया है, जिससे लोगों खुले में शौच न करें. श्री दवे ने एक जल शुद्धिकरण यंत्र का उद्घाटन भी किया, जिसका उद्देश्य प्रतिदिन हर परिवार को २०--२५ लीटर जल उपलब्ध कराना है. एक सभागार लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु और एक पंचायत भवन का लोकापर्ण भी किया गया.पर्यावरण मंत्री ने इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया. श्री दवे ने गांव के विद्यालय के छात्रों को विद्यालय की वर्दी भी वितरित की और गैर सहायता समूह की महिलाओं से भी चर्चा की. श्री दवे ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक भी की.