भदौड़ के निक्त्म गांव नैणेवाल में एक बजुर्ग महला को कत्ल किए जाने का समाचार है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव नैणेवाल निवासी अमर कौर पत्नी लछमन सिंह की आज दुपहिर भेदभरे हालात में हुए कत्ल से गांव के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में समसनी फैली हुई है। घटना स्थल पर मृतक अमर कौर की बहू (नूह) ने कथित तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि मैं व मेरी सास खाना खाकर सुबह दस बजे के करीब अल्ग-अल्ग चारपाई पर सो गई और कुछ समय बाद मुझे लगा जैसे कोई मेरे मूंह पर कुछ रखकर दवाने की कोशिश कर रहा है और फिर मुझे पता चला कि हमारे घर के जिस कमरे में मैं और मेरी सास सो रहे थे वहां दो अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे जिन्होंने मेरा मूंह किसी बस्तु से दवा रखा था और मेरी सास के साथ भी मारपीट करते हुए उसकी बालियां आदि उतार रहे थे। इसके बाद उपरोक्त व्यक्तियों को जब मेरी सास के मर जाने का पता चला तो वे लोग भाग निकले। क्या कहता है पुलिस- दिन दिहाड़े हुए उपरोक्त कत्ल के बारे में जब डीएसपी तपा राज कपूर व पिलस थाना भदौड़ के एएसआई दर्शन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त कत्ल सबंधी गहराई से जांच की जा रही है असल स्टोरी पर से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा।