Wednesday, 24 April 2024

 

 

खास खबरें पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र मतदाता जागरूकता के लिए घर-घर तक पहुंचेगा थीम सॉंग राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा की एलपीयू के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इसरो समर्थित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप स्पेस इन्नोवेटरज़ के रूप में चुना भारी मतों के अंतर से जीतेंगे एन.के.शर्मा:जोनी कोहली मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता - मानव एकता दिवस

 

सरकार ने किया प्रदेश के युवाओं से धोखा: कर्ण चौटाला

बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

सरकार ने किया प्रदेश के युवाओं से धोखा: कर्ण चौटाला
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

फतेहाबाद , 27 Jul 2016

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने व सरकार द्वारा बेरोजगारों को भत्ता देने में की जा रही वायदा खिलाफी को लेकर आज युवा इनेलो ने सिरसा जिला परिषद के उपाध्यक्ष कर्ण चौटाला व फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के नेतृत्व में फतेहाबाद में प्रदर्शन किया व राज्यपाल के नाम सीटीएम को ज्ञापन दिया। सभी युवा इनेलो कार्यकत्र्ता जुलुस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय फतेहाबाद पहुंचे। यहां पर कर्ण चौटाला ने कहा कि भाजपा को सरकार तो मिल गई, लेकिन इसे चलाना नहीं आ रहा है। सरकार केवल अफसरों के दम पर चल रही है। अफसर सरकार को धोखे में रख रहे हैं,जिस कारण आम जनता काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अनेक वायदों के साथ युवाओं को आकर्षित करने के लिए अपनी जीत की स्थिति में 12वीं पास को 6 हजार रुपए प्रति माह व स्नातक को 9 हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था।परंतु अब जब भाजपा की सरकार बने 2 साल हो रहे हैं, अभी तक इस वायदे को पूरा नहीं किया है। 

कर्ण चौटाला ने कहा कि अगर कोई पार्टी ऐसे वायदे कर सत्ता हथियाए और बाद में पूरे ना करे तो यह आम जनता के साथ धोखा होता है और इससे जनता में रोष पनपता है। यह राजनीतिक दिशा के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि खेद की बात यह है कि आज हरियाणा में युवाओं को इस विश्वासघात के कारण निराशा की स्थिति में गुजरना पड़ रहा है। आज प्रदेश में अफसरशाही इतनी बेलगाम हो गई है कि खुले तौर पर रिश्वत लेकर लोगों के काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक साल में तीन दौरे गांवों में करते थे। लोगों से स्वयं जनसंपर्क करते थे, लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक भी गांव में नहीं पहुंचे हैं। इस अवसर पर जिला प्रधान बलविन्द्र कैरो, बिक्कर सिंह हड़ौली, युद्धवीर आर्य, सुमनलता सिवाच, सरोज सांगा, युवा जिला प्रधान राकेश सिहाग, इनसो के जिला प्रधान जतिन खिलेरी, अनिल नहला, राणा जोहल, विकास मैहता, अजय संधू, मनोज धारसूल, यशपाल यश तनेजा, हरबंस गिल, मनदीप दहमन, दिलबाग गोरखपुर, सतपाल सिद्धू, सतेन्द्र श्योराण, डा.रणजीत ओड, राजू नहला, विनोद बैजलपुर, मोनू सोनी, रमेश लाली, रजत खाण्डा सहित अनेक युवा इनेलो व इनसो कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

इसी बीच कॉलेजों में सीटें बढ़वाने के लिए इनसो ने भिवानी में जोरदार प्रदर्शन किया और इनसो जिलाध्यक्ष मनदीप सुई ने कहा कि एक तरफ तो शिक्षा मंत्री कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की बात कर रहे हैंं लेकिन दूसरी तरफ एमडीयू प्रशासन सीटों की न बढऩे की बात कह रहे हैं। यह सब छात्रों को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है। इनसो छात्रों से किऐ जा रहे खिलवाड़ को कतैई बर्दाश्त नहीं करेगी तथा छात्र हितों के लिए इनसो का संघर्ष जारी रहेगा। इनसो ने आज मनदीप सुई के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय भिवानी के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए मेन गेट को बंद कर रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर इनसो अध्यक्ष ने कहा कि आज तो केवल छात्र इस प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं कल से छात्राएं भी इनसो के संघर्ष में कूदेंगी व छात्र हितों की आवाज को उठाऐंगी। पूरे प्रदेश में छात्र हितों की लड़ाई इनसो लड़ती आई है, यदि सरकार व एमडीयू प्रशासन ने समय रहते हुए प्रदेश में नए बच्चों के दाखिले नहीं किये, सीटे नहीं बढ़ाई तो इनसो बड़ा आंदोलन करने पर विवश ह ो जाएगी जिसका जिम्मेदार सरकार व एमडीयू प्रशासन होगा। इस अवसर पर सेठी धनाना, राकेश दांग, सचिव जताई, सुनील दांग, सुमित कूंगड़, योगेश बापोड़ा, विक्रम घनघस, शुभम स्वामी, कपाटो बापोड़ा, रवि दांग, विशाल, मनदीप घनघस, सुनील गुर्जर, कालू तालू, रवि सुई, सुमित बापोड़ा, सन्नी सुई, महेश भिवानी, सुरेंद्र सुई, सोमेश, अजय खाण्ड़ा सहित अनेक इनसो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Tags: INLO

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD