पंजाब के उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया को ओर सरल बनाने के उदेश्य से किये जा रहे यत्नों तहत आज श्रम मंत्री पंजाब श्री चुन्नी लाल भगत द्वारा ई लेबर वैबपोरटल http://pblabour.gov.in लांच की गई। श्री भगत ने बताया कि इस वैबसाईट के शुरू होने से अदारों के पंबधक को किसी भी प्रकार की स्वीकृति संबधी दफतरो के चक्कर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी और वह पंजाब फैक्टरी रूलज 1948,1952 अधीन नक्षों की स्वीकृति , अपने अदारे का पंजीकरण और लाइसैंस आनलाइ्रन प्राप्त कर सकेगें।इसके अतिरिक्त जो अदारे पहले चल रहे है वह अपने अदारे का लाईसैंस रिन्यू भी आनलाईन सुविधा से अपने कार्यालय बैठे ही प्राप्त कर सकेगें। इसी प्रकार कंट्रैक्ट लेबर (आरएंडए)एक्ट 1973 अधीन ठेकेदार और प्रिंसीपल इंम्पलायर इस आनलाईन सुविधा द्वारा रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकेगें और लाइसैंस भी रिन्यू करवा सकेगें।उन्होने कहा कि उपरोक्त के अतिरिक्त पंजाब शापस एंड कमशयल इसटेलिसमैंट एक्ट 1958 दुकानदार और व्यापारिक अदारों के मालिक इस आनलाईन सुविधा द्वारा पंजीकरण करवा सकते है और पंजाब बिल्ंडग एंड अदर कंस्ट्रकशन वर्करज (रैगुलेशन आफ इंपाईमैंट एंड कंडीसनज आफ सर्विस)रूलज 2008 अधीन भी इसटेलिसमैंट की आनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
डा. रोशन शुकारिया आई ए एस ,प्रमुख सचिव, श्रम विभाग पंजाब ने कहा कि उपमुख्यमंत्री पंजाब स. सुखबीर सिंह बादल ने यह बैवसाईट लांच करने के लिए श्रम विभाग को तीस जून 2016 की डैडलाईन दी गई थी जिसको पूरा करने के लिए विभाग द्वारा पूरी लगन से कार्य करते हुये यह बैवसाईट निश्चित समय से आज लांच कर दी गई। उन्होने कहा कि इस बैवसाईट के कारण अदारों के प्रंबधकों और श्रमिकों को विभिंन सरकारी योजनाओं और श्रम कानूनो की जानकारी आनलाईन उपलब्ध होगी।डा. शुकारिया ने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा फैक्टरियों और कामर्स अदारों के निरीक्षणों की रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर अंदर सदर कार्यालय को आनलाईन करेगे जिससे अदारे के प्रंबधक भी इस निरीक्षण की रिपोर्ट को आनलाईन देख सकेगें ऐसे करने से अधिकारियों के कार्य में पारदर्शिता आएगी।इस अवसर पर श्री तेजिन्द्र सिंह धालीवाल , आईएएस , श्रम कमीशनर-कम-डायरैक्टर आफ फैक्ट्रीज , डा. रंजना नागपाल डिप्टी डायरैक्टर जनरल सूचना व सूचना टैक्रोलोजी विभाग भारत सरकार, सोढी मल्ल , अतिरिक्त डायरैक्टर आफ फैक्ट्रीज , पंजाब , एमपीबेरी, ज्चाईट डायरैक्टर आफ फैक्ट्रीज पंजाब कश्मीर सिंह, और संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।