पिछले काफी समय से पाखंड के खिलाफ जंग लडऩे वाले राष्ट्र रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शुक्राई नाथ योगी ने गत दिनों पहले सी एम विंडो में पाखंड को खत्म करने के खिलाफ एक याचिका डाली थी। जिसके माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों नें उनको इस विषय पर चर्चा हेतु बुलाया। डीएसपी कुलवंत सिंह ने कहा कि हमारे पास आप की याचिका की सुनवाई हेतु एप्लीकेशन आई है। हम आपकी इस मुहिम का तह दिल से स्वागत करते हैं। विश्वास और अंधविश्वास में क्या अंतर होता है इसको बखूबी प्रकार से योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों को समझाया। डीएसपी कुलवंत सिंह ने योगी को आश्वासन दिया कि हम आपकी इस मुहीम मे आपके साथ हैं। अंधविश्वास से हो रहे तरह-तरह के नुकसान से आपने मुझे अवगत कराया है और यह भी सच है कि हम अंधविश्वास के चलते मानसिक गुलाम भी होते जा रहे हैं । चर्चा के इस दौरान डीएसपी कुलवंत सिंह ने योगी शुक्राई नाथ को सलाह देते हुए कोर्ट में याचिका डालने का निवेदन भी किया और कहा कि कोर्ट मे इस पर और भी ठोस तरीके से कार्रवाई हो सकेगी। योगी शुक्राई नाथ ने अधिकारियों के सुझाव का स्वागत किया और कहा कि हम पहले से भी इस तरह के प्रयास कर रहें हैं।
बहुत जल्द राष्ट्र रक्षा दल कोर्ट की मदद भी लेगा ।बाद में मीडिया से रुबरु होते हुए शुक्राई नाथ ने कहा कि यदि प्रशासन इस पर ठोस कारवाई नहीं करेगा तो हम राष्ट्र रक्षा के लिए जन आंदोलन भी करने की तैयारी कर रहे हैं, इसके लिए समाज की विभिन्न संस्थाओं के साथ हमारी बातचीत चल रही हैं । जो -जो संस्था अंधविश्वास के खिलाफ हमारा साथ देंगी उनको हम राष्ट्र हितेषी की श्रेणी में आकेंगे क्योंकि यह समस्या किसी व्यक्ति व जाति विशेष की की नहीं बल्कि सारे भारत की है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वो भारत देश को अंधविश्वास की बेडयि़ों से आजाद करके राष्ट्र हित में कार्य करें। सरकार को पाखंडियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे। तभी जाकर अंधविश्वास रूपी मानसिक गुलामी से हमे छुटकारा मिल सकेगा।