केंद्र सरकार द्वारा सरकारी मैडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए नेशनल योग्यता और दाखिला टेस्ट को एक वर्ष के लिए स्थगित करने संबंधी लिये गये फैसले के मद्देनजर आज यहां पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल जोशी ने विभाग को निर्देश जारी करते हुये कहा कि इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए तुरंत तैयारी की जाये। यह प्रगटावा करते हुये जोशी ने बताया कि हर स्थिति में यह परीक्षा 12 जून को ही ली जायेगी। विभाग की वैबसाइट और बाबा फरीद यूनीवर्सिटी ऑफ हेल्थ साईसिज, फरीदकोट जिस द्वारा यह परीक्षा ली जानी है, की वैबसाइट पर उचित तारीख अपलोड कर दी गई है।
मंत्री ने बताया कि वह सभी आवेदक जिन्होंने बाबा फरीद यूनीवर्सिटी की पोर्टल पर पहले अप्लाई किया है और फीस अदा की है, उनको दोबारा आवेदन की आवश्यकता नही और पंजीकरण नंबर आदि जोकि पहले प्रस्तावित टेस्ट के लिए अलॉट हुये हैं, वही ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के मद्देनजर यह पंजीकरण पोर्टल अंतिम तिथि से तीन दिन पूर्व ही बंद कर दी गई थी। नये पंजीकरण के लिए बाबा फरीद यूनीवर्सिटी द्वारा यह वैब पोर्टल यानि कि 25 मई, 2016 तक खोली गई है।
उन्होंने यूनीवर्सिटी अधिकारियों को प्रमुख समाचार पत्रों में इस संबंधी विज्ञापन देने तथा विभाग/यूनीवर्सिटी की वैबसाइट पर सूचना मुहैया करवाये जाने की सलाह दी ताकि विद्यार्थीयों को किसी प्रकार का कोई भ्रम ना रह जाये। उन्होंने कहा कि यूनीवर्सिटी द्वारा पहले ही अपनी वैबसाइट पर मोक टेस्ट अपलोड किया जा चुका है ताकि विद्यार्थी उक्त टेस्ट की तैयारी के लिए दिशा निर्देश हासिल कर सकें। मंत्री ने विभाग को संपूर्ण पारदर्शिता तथा कुशल ढंग से परीक्षा के लिए जाने हेतू निर्देश किये और परीक्षार्थीयों के लिए शुभकामनाएं दी।