भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाए गए स्वाच्छ भारत अभियान का आलाप रागने वाले पंजाब सरकार और सरकार के अधिकारियों को शायद यह नहीं दिखाई देता कि सिर्फ फोटो खिंचवा कर अखबारों की सुर्खियां बटोर लगी वह काफी है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। यही कारण है कि शहर में इन दिनों हर तरफ गदंगी का आलम है और सफाई का कहीं नामों निशान नहीं हैं। यह बात आज सोच सेवा समिति और फेस-2 नेबरहुड रैजीडैंस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने सैक्टर-78 स्थित मल्टी स्पोर्टस स्टेडियम में लगभग 15 दिनों से फैलाई गई गंदगी की जानकारी मिलने पर मामले की जांच के बाद पत्रकारों दी।
शर्मा ने अपने सोसाइटी के अन्य पदाधिकारियों के साथ स्टेडियम में सफाई व्यवास्था का हाल जानते हुए कहा कि उक्त स्थान पर एक निजी चैनल की ओर से बड़े स्तर का कार्यक्रम करवाया गया था। जबकि यह जगह सरकारी है और स्टेडियम का ग्राउंड खेल के मैदान के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियो पिछले माह 24 मार्च से ही शुरू कर दी गई थी तब से फुटबाल मैदान और अन्य जगहों पर खिलाडिय़ों को खेलने में कई तरह की परेशानियो का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम के चलते कई बार तो बाकी खिलाडिय़ों की छुट्टी भी कर दी गई। उन्होंने बताया कि वहां तक सब कुछ ठीक भी था। लेकिन वर्तमान में जो हालात है वह काफी हैरानीजनक करने वाले हैं। एक ओर स्टेडियम में जहां हर तरफ गंदगी फैली हुई है। वहीं ग्राउंड में लोहे की कीले, फटे कपड़े, खाने की प्लेटे और खाना के अलावा थमा्रेकोल के अनेकों टुक्ड़े विखरे पड़े है। शर्मा ने कहा कि पूरे स्टेडियम में ग्राउंड से लेकर आस-पास इतनी मात्रा में लोहे की विभिन्न आकार की कीले विखरी पड़ी है जिन्हें कार्यक्रम के समाप्त होने के दस दिन बाद भी उठाया नहीं गया है जिससे कभी भी यहां आने वाले खिलाडिय़ों के पैरों आदि में लग कर उनका भविष्य खतरें में डाल सकती हैं।
जगह-जगह मलवा व कांग्रेस घास
अतुल शर्मा ने सोसाइटी पदाधिकारियों के साथ पंजाब सरकार और संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से दिखाई जाने वाली इतनी बड़ी लाहपरवाही की निंदा की । उन्होंने कहा कि स्टेडियम में रोजानों अ यास के लिए लगभग दो सौ के करीब बच्चे (खिलाड़ी) आते हैं जो कि कुछ इंडोर गेम में हिस्सा लेते हैं। जबकि एथलीट जैसे खिलाडिय़ों को मैदान में आउट डोर की गेमों में हिस्सा लेना पड़ता है। लेकिन जगह-जगह पड़ा कचार, मलवा और उगी कांग्रेस ग्रास खस्ता सफाई व्यवास्था को ब्यां कर रही है।
शौचालयों और पीने के पानी के जगह पर भी भारी गंदगी, बीमारी फैलने का खतरा
सोसाइटी पदाधिकारियो ने बताया कि स्टेडियमें के अंदर भी सफाई व्यवास्था ठीक नहीं है। एक ओर जहां शौचालय बुरी तरह से गंदे पड़े हैं और हाथ धोने तक का पानी नहीं आता। वहीं पीने के लगाए गए वाटर कूलर के पास फर्श पर पानी विखरा रहता है और गंदगी भी पड़ी रहती है जिससे कभी भी बीमारी की चपेट में यहां आने वाले बच्चे व उनके अभिभावक आ सकते हैं।