भारतीय रिर्जव बैंक (आरबीआई) ने वर्ष 2016 की रबी सीज़न के दौरान 90 लाख टन गेंहू की खरीद के लिए पहली किस्त के रूप में 17523 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) अधिकारित पत्र जारी कर दिया है।इस बात की जानकारी देते हुये आज यहां पंजाब के मुख्यमंत्री के राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार श्री हरचरन बैंस ने बताया कि मौजूदा रबी सीज़न के दौरान गेंहू की खरीद के लिए सीसीएल की एक और किस्त के लिए आरबीआई जल्द ही एक अधिकारित पत्र जारी कर दिया जायेगा।पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने सीसीएल के मसले के हल के लिए प्रधानमंत्री द्वारा निजी तौर पर दिया गया फौरी दखल के लिए धन्यवाद किया है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पिछले सोमवार खुराक एवं सिविल सप्लाई मंत्री स. आदेश प्रताप सिंह कैरों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को नई दिल्ली में मिले थे और उनको सीसीएल तुरंत जारी करने की अपील की थी।