भारतीय जनता पार्टी की आज संपन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ‘सबका साथ-सबका विकास’ नीति की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने राज्य में 14 अप्रैल बाबा साहिब भीमराव अंबेदकर जयंती से विशेष संपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया। यह अभियान 24 अप्रैल तक चलेगा। श्री कमल शर्मा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक ही थैली के चट्टे-बट्टे बताते हुए कहा कि विदेशी खातों का खुलासा होने से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह की ईमानदारी और दिल्ली में हर मोर्चे पर असफल होने पर आम आदमी पार्टी के सुशासन और स्वराज के दावों की पूरी तरह पोल खुल चुकी है।
पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। इन वर्गों को ध्यान में रख कर ही नीतियों का निर्माण किया जा रहा है, ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेवारी बनती है कि इन योजनाओं का लाभ उचित लोगों तक पहुंचाने में सरकार का सहयोग करें।
पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी श्री प्रभात झा ने कहा कि सत्तारूढ़ दल होने के नाते भाजपा कार्यकर्ताओं की देश के प्रति विशेष जिम्मेवारी बनती है। उन्हें सरकार और समाज के बीच सेतु बन कर जहां जनता की आवाज को सरकार तक वहीं सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश की भांति पंजाब में भी भाजपा के अनुकूल वातावरण बना हुआ है जिसका उदाहरण है कि आज पार्टी के कार्यकर्ताओं की संख्या 3 लाख से बढ़ कर 23 लाख के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। श्री झा ने कहा कि केंद्र सरकार को पंजाब में भाजपा कार्यकर्ताओं से काफी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने आह्वान किया कि दस दिन चलने वाले इस संपर्क अभियान के दौरान सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से संपर्क कर उन्हें सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाएं।
पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक श्री अश्विनी शर्मा ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की रिपोर्ट पेश की। बैठक के दौरान आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए पार्टी के प्रदेश सचिव डा. सुभाष शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा अपने बजट में किसान, दलित, युवा, महिला संबंधी मुद्दों को प्राथमिकता देने पर सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए करमुक्त, विकासोन्मुखी व जनहितैषी बजट की भी प्रशंसा की और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं।
पार्टी के प्रदेश सचिव श्री जितेंद्र कालड़ा ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश करते हुए सतलुज यमुना संपर्क नहर पर पंजाब सरकार के स्टैंड और श्री गुरु ग्रंथ साहिब व अन्य ग्रंथों की बेअदबी की घटनाओं को रोकने संबंधी किए गए वैधानिक प्रयासों का समर्थन किया। भाजपा ने गुरु गोबिंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव समारोह संबंधी केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए सरकार का धन्यवाद किया गया।
बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री विजय सांपला, पंजाब सरकार के मंत्री श्री चुनी लाल भगत, श्री अनिल जोशी, श्री मदन मोहन मित्तल तथा श्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने अपने-अपने मंत्रालयों की कारगुजारी की रिपोर्ट पेश की। बैठक में पार्टी की पिछले तीन महीनों का कारगुजारी, भविष्य के कार्यक्रमों, संगठन की मजबूती, विस्तार आदि विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में विधायक श्री मनोरंजन कालिया, सीपीएस श्री केडी भंडारी, सुखजीत साही, सीमा देवी, सांसद श्वेत मलिक, प्रो. राजिंद्र भंडारी, तीक्ष्ण सूद, हरजीत सिंह ग्रेवाल, बीबी परमजीत कौर पंजग्राईं, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी व 250 सदस्य मौजूद थे।