Wednesday, 15 May 2024

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया प्रचार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब से आप उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी के लिए किया प्रचार लोगों से कहा-काम करने वाले लोगों को 1 जून को जरूर करें वोट अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब बचाओ यात्रा का समापन श्री केशगढ़ साहिब में किया पंजाब भयंकर कर्जे की चपेट में, गर्दन तक कर्ज में डूबा हुआ है : विजय इंदर सिंगला कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी; एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करेगी वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ के वार्ड 8 से नगर निगम चुनाव लड़े अमरीक सिंह सैनी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन चुका है,अब मथुरा की बारी है-पुष्कर सिंह धामी संगरूर और फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी मजबूती श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने भरा नामांकन नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मनीष तिवारी की पदयात्रा में हजारों कांग्रेसी, आप,सपा वर्कर हुए शामिल धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाली बीजेपी को हटा कांग्रेस को विजेता बनाएं-गुरजीत औजला मीत हेयर ने मालेरकोटला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया राजा वड़िंग ने दाखा में चुनाव प्रचार किया, पंजाब के लिए कांग्रेस के 'पांच न्यायों' की वकालत की सीजीसी लांडरां की एनसीसी कैडेट एसयूओ महिमा को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड 6000 रुपए की रिश्वत लेता ए. एस. आई विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू शहरी मंत्री रहते भू माफिया बने पूर्व विधायकः सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने साइक्लिंग एक्सपीडिशन को रवाना किया एलपीयू द्वारा15वां अचीवर्स अवार्ड समारोह आयोजित: विद्यार्थियों को किया एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित मोहकमपुरा से आम आदमी अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल सैयामी खेर का कहना है, मुझे ऐसी भूमिकाएं करना पसंद है जो शारीरिक और भावनात्मक रूप से थका देने वाली हो, एक अभिनेता के रूप में यह फायदेमंद है

 

पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम के पठानकोट दौरे पर मोदी सरकार से सवाल

खौफनाक अतीत के भरोसे बेखौफ वर्तमान का ख्वाब?

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News (राजीव रंजन तिवारी)

30 Mar 2016

यह पहला मौका है जब किसी आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में पाकिस्तान की टीम भारत आई, यह विचित्र है। जनवरी में पठानकोट के वायुसेना ठिकाने पर हुए आतंकी हमले की जांच के वास्ते पाकिस्तानी टीम के आने पर स्वाभाविक ही कई सवाल उठे हैं। मसलन, पाकिस्तान की जांच टीम को क्यों आने दिया गया। इस जांच से क्या हासिल होगा। क्या पाकिस्तान जांच को लेकर संजीदा है और उसे तर्कसंगत परिणति तक ले जाने को तैयार होगा? अगर उससे सच्चाई को कबूल करने और उसके अनुरूप कदम उठाने की उम्मीद नहीं की जा सकती, तो यह व्यर्थ की कवायद क्यों? इन सवालों को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता। अब यदि अतीत की बात करें तो पाकिस्तान कभी भी भारत के लिए भरोसेमंद साबित नहीं हुआ है। उसके खौफनाक कारनामे हमेशा उजागर होते रहे हैं, फिर पाकिस्तान के सहारे भारत बेखौफ वर्तमान का ख्वाब क्यों देख रहा है? देश ही नहीं, पूरी दुनिया जानना चाहती है कि हमेशा से पाकिस्तान को कोसते रहने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भारत में सरकार बनते ही आखिर अचानक क्या हो गया कि भाजपा नेता पाकिस्तान में इतने मेहरबान हो गए। पाकिस्तान को विश्वासपात्र मानने लगे। दरअसल, पाक की जांच टीम के आने की घोषणा पिछले दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने काठमांडो में पाकिस्तान सरकार के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात के बाद की थी। हो सकता है इस मुलाकात में उन्हें पाकिस्तान के रवैए में बदलाव के संकेत मिले हों। पाक के पीएम नवाज शरीफ अक्सर अपने मुल्क की जमीन पर आतंकवाद को समूल उखाड़ने का संकल्प दोहराते रहते हैं। फिर भी दावे से नहीं कहा जा सकता कि पाक की जांच टीम की भारत यात्रा का सार्थक परिणाम निकलेगा ही। भारत ने नवंबर २००८ के मुंबई हमले से जुड़े ढेर सारे सबूत पाक को सौंपे थे? क्या कार्रवाई हुई? पठानकोट मामले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने के तथ्य मिल चुके हैं। पाक ने जैश के सरगना अजहर मसूद के खिलाफ क्या किया।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम जांच के लिए पठानकोट तो पहुंची लेकिन कड़े विरोध के बीच। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अब टीम आगे क्या करती है, यह देखना अहम होगा। दो जनवरी को हुए आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान का संयुक्त जांच दल जब वहां पहुंचा तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस कारण जांच दल को पीछे के दरवाजे से एयरबेस में ले जाया गया। पांच लोगों की इस टीम में आईएसआई का एक अधिकारी भी था। अधिकारियों के अनुसार, भारतीय टीम के साथ पाकिस्तानी टीम को एयरबेस में उस जगह पर ले जाया गया जहां ८० घंटों तक आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हुई। इसमें चार आतंकी व सात सुरक्षाकर्मी मारे गए। जिस वक्त टीम अंदर जांच कर रही थी, उस समय एयरबेस के बाहर प्रदर्शनकारी काले झंडे और तख्तियां लिए सरकार की आलोचना कर रहे थे। पठानकोट में आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना था कि जिन लोगों ने हमारे लोगों की जान ली, वही यहां आए हैं, यह शर्मनाक है। यह भारत माता की तौहीन है। मोदी सरकार को ऐसा नहीं करने देंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में काफी तीखे तेवर अपनाए। कांग्रेस व शिवसेना ने भी बीजेपी पर जनभावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। पठानकोट हमला प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी की एकाएक हुई पाक यात्रा के कुछ ही दिन बाद हुआ था। जहां एक तरफ दोनों देशों के संबंधों में बेहतरी पर चर्चा शुरू हुई थी, वहीं पठानकोट हमलों ने रिश्ते बिगाड़ दिए। हालांकि पाकिस्तान का दावा है कि उसने इस सिलसिले में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कई आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वह भारत के साथ जांच में सहयोग देना चाहता है। इसके विपरीत विपक्ष का आरोप है कि सरकार पाकिस्तान को ऐसे सुराग दिखा रही है, जिससे देश को भविष्य में और भी खतरा हो सकता है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अब टीम आगे क्या करती है, यह देखना अहम होगा। 

पाकिस्तान की जांच टीम दिल्ली से एक विशेष विमान में २९ मार्च की सुबह अमृतसर पहुंची जहां से उसे सड़क मार्ग से उन्हें पठानकोट ले जाया गया। पहली बार पाकिस्तान का कोई दल किसी आतंकी मामले की जांच के लिए भारत आया और उसे विपक्षी दलों की कड़ी आलोचनाओं के बीच रणनीतिक महत्व वाले स्थान तक ले जाया गया। टीम को मामले से संबंधित अन्य स्थानों पर भी ले जाया गया जिनमें उंझ नदी शामिल है जिसे पार कर जैश के आतंकी शहर में आये थे। पाक जेआईटी का नेतृत्व पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (आतंकवाद निरोधक विभाग) मो.ताहिर राय कर रहे थे, जिसमें आईएसआई के लेफ्टिनेंट क.तनवीर भी हैं। उधर, भारतीय अधिकारियों ने पठानकोट हमले के सबूत देकर पाकिस्तानी अधिकारियों की बोलती बंद कर दी। एनआईए ने पाकिस्तानी जांच दल को एक ऑडियो सुनाया, जिसमें जैश आतंकी मुफ्ती अब्दुल राउफ असगर की आवाज है। ऑडियो में राउफ भारत की जवाबी कार्यवाही का मजाक उड़ा रहा है। राउफ जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर का भाई है। एनआईए चीफ शरद कुमार के मुताबिक इस ऑडियो को पाकिस्तानी अधिकारियों ने सुना। यह ऑडियो क्लिप उक्त आतंकी हमले में सबसे अहम सबूत है क्योंकि इसमें राउफ खुद कबूल कर रहा है कि उसने आतंकी भेजे थे। यह क्लिप जैश से जुड़ी वेबसाइट पर अपलोड थी। बताया गया कि ये वेबसाइट पाक की एक सर्विस प्रोवाइडर द्वारा चलाई जा रही है। इस दौरान एक क्रेडिट कार्ड भी मिला, जो नसीम के नाम से है। एनआईए ने इस वाइस सैंपल्स के आधार पर मसूद अजहर व उसके भाई राउफ से पूछताछ की मांग की। राउफ १९९९ में कंधार में इंडियन एयरलाइंस विमान हाईजैक में मुख्य आरोपी था। कहा जा रहा है कि अब भारतीय अधिकारी पाक जाने की तैयारी में हैं, जहां पठानकोट हमले में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर की भूमिका जांचेंगे।

पूरे मामले की गहन समीक्षा के उपरांत सवाल यह उठ रहा है कि पाकिस्तान के जांच दल के भारत आने के बाद क्या होगा? दरअसल, कई मामलों की जांच से लेकर हेडली की गवाही तक आईएसआई की संदिग्ध भूमिका सामने आती रही है। ऐसे में कोई पाकिस्तानी जांच एजेंसी क्या कर सकती है? कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि वह भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों को नाकाफी ठहरा दे और कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दे? अगर ऐसा हुआ तो बेशक केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की बहुत किरकिरी होगी। पाकिस्तानी जांच टीम को आने देने के निर्णय का बचाव करना उसके लिए बहुत कठिन होगा। हालांकि इस जोखिम का अंदाजा सरकार को न रहा हो, यह नहीं कहा जा सकता। दरअसल, उसने पाकिस्तान को एक मौका दिया है, आतंकी गुटों के खिलाफ अपनी सक्रियता साबित करने और यह भरोसा दिलाने का कि उसके साथ नई शुरुआत हो सकती है। खैर, अपनी जांच टीम की इस यात्रा के जरिए पाक की दिलचस्पी दुनिया को यह दिखाने में होगी कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक विश्वसनीय साझेदार है और उसकी मंशा पर शक नहीं किया जाना चाहिए। पाकिस्तान यह कूटनीतिक लाभ हासिल करना चाहता है तो करे, कोई हर्ज नहीं, पर इसका पुख्ता आधार होना चाहिए। अब तक भारत का अनुभव यह रहा है कि आतंकी घटनाओं की बाबत जब भी पाकिस्तान की जवाबदेही की बात उठी है, हर बार उसने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया है कि इन्हें गैर-राजकीय तत्त्वों ने अंजाम दिया, जो उसकी नुमाइंदगी नहीं करते। लेकिन आईएसआई को गैर-राजकीय तत्त्व कैसे कहा जा सकता है, जो पाकिस्तानी फौज की खुफिया एजेंसी है। बहरहाल, अब देखना है कि आगे क्या होता है?

संपर्कः राजीव रंजन तिवारी, द्वारा- श्री आरपी मिश्र, ८१-एम, कृष्णा भवन, सहयोग विहार, धरमपुर, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), पिन- २७३००६. फोन- ०८९२२००२००३.

 

Tags: ARTICLE

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD