मेहनत और अच्छे आचरण को किसी भी तरह मापने की ज़रूरत नहीं पड़ती क्यों कि वह अपनी चमक के साथ ही लोगों की आँखों का तारा बन जाता है इसे सत्य कर कर दिखा रहे हैं मोहाली से शिरोमणी अकाली दल बादल के हलका इंचार्ज हरिन्दरपाल सिंह चन्दूमाजरा क्यों कि उन्हों ने अपनी मेहनत सदका कुछ ही समय में हलका मोहाली के हर वर्ग के लोगों में अपनी छाप छोड़ी है जिस लिए मोहाली हलके के गाँवों में हर पार्टी और हर धर्म के लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं जिस करके पहला गाँव नागरी की पंचायत और फिर नगारी के कांग्रेसी परिवारों ने हरिन्दरपाल सिंह चन्दूमाजरा का नेतृत्व में अकाली दल का पल्ला पकड़ा है इसी कड़ी के अंतर्गत अब गाँव नगारी के मुस्लिम भाईचारो ने भी हलका इंचार्ज हरिन्दरपाल सिंह चन्दूमाजरा का नेतृत्व कबूल कर लिया है। गाँव नगारी के सरपंच गुरचरन सिंह और शिरोमणी अकाली दल के यूथ नेता और नौजवान सरपंच गुरप्रीत सिंह तांगोरी के यतनों सदका मुस्लिम भाईचारो के साथ सम्बधित दो दर्जन से भी ज़्यादा व्याकतियो जिन में मस्तान ख़ान बिल्ला, प्रधान शमशेर ख़ान, दिलवर ख़ान, दलवीर सिंह, राओदीन, जगतार जगा , दिलशाद मुहम्द, दिल्बाघ ख़ान, लकी ख़ान और सुरमुख ख़ान ने अकाली दल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
इन सभी परिवारों का हलका मोहाली से हलका इंचार्ज हरिन्दरपाल सिंह चन्दुमाजरा ने सिरोपायो डाल कर स्वागत किया और कहा कि अकाली दल में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को बनता मान सत्कार दिया जायेगा और मुस्लिम भाईचारो की हर मुश्किल को हल किया जायेगा। अकाली दल में शामिल हुए मुस्लिम परिवारों ने बताया कि कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिम लोगों को केवल और केवल अपनी, वोटों के लिए ही इस्तेमाल किया है और कांग्रेस के किसी भी राजनैतिक नेता ने उनकी कोई सार नहीं के ली और वह अकाली दल की पंजाब सरकार की तरफ से लोग हित वाली नीतियाँ और आम लोगों के लिए दी जा रही लोग भलाई वाली स्कीमों को देखते हुए और हरिन्दरपाल सिंह चन्दूमाजरा की तरफ से मिले अपने पण के कारन ही अकाली दल में शामिल हुए हैं। इस मौके हरिन्दरपाल सिंह चन्दूमाजरा ने श्री आनन्दपुर साहब से लोग सभा मैंबर पिरो प्रेम सिंह चन्दूमाजरा के एम पी लैंड में से मुस्लिम कबिरसतान की चारदीवारी के लिए ३ लाख रुपए ग्रांट जारी करने का भी ऐलान किया और ओर भी रहते काम जल्दी नेपरे चढाने का भरोसा दिलाया। इस मौके एम डी परविन्दर सिंह सोहाना लेबर फेड पंजाब, परविन्दर सिंह रोड़ा एम सी, परविन्दर सिंह तासिम्बली एम सी, अकाली नेता गुरमीत सिंह शामपुर आदि शामिल थे।