5 Dariya News

गेहूं पर बीमारी फैलने से बचाव करे भाजपा सरकार और किसानों को पर्याप्त मुआवजा दे: किरण चौधरी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Jan-2016

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता श्रीमती किरण चौधरी ने भाजपा सरकार से गेहूं की फसल में तेला चेपा नामक रोग और पीले रेतुए यानि येलो रस्ट बीमारी को फैलने से रोकने के लिये उचित कदम उठाने की मांग की है।प्रदेश सरकार सही समय पर उचित उपाय करे जिस कारण गेहूं की फसल खराब होने से बच सके और साथ ही किसानों को कपास, ग्वार और बाजरा की बर्बाद फसलों का भी मुआवजा दे। भाजपा सरकार द्वारा बार बार शीतकालील सत्र के दौरान आश्वासन देने के बावजूद भी आज तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। यह सब सरकार की विफलता को दर्शाता है।यहां जारी एक बयान में पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री ने भाजपा सरकार को किसानों को खराब बीज देने का जिम्मेदार ठहराया क्योंकि किसानों को बिना उपचार किये ही बीज दे दिये गये और अब गेहूं की फसल में तेला चेपा की शिकायत आनी शुरू हो गई है जो किसानों की चिंता बढ़ने का कारण है।येलो रस्ट बिमारी के कारण गेहूं के पौधे पीले होने लगते हैं और गेहूं का दाना छोटा हो जाता है। वहीं तेला चेपा के कारण गेहूं के पौधों में कालापन बढ़ने लगता है और पौधे कमजोर हो जाते हैं। यह सब किसानों के लिये चिंताजनक है।इस विषय पर भाजपा सरकार को तुरंत जांच के आदेश देने चाहिए और इन बिमारियों के प्रकोप को फैलने से बचाना चाहिए जिस कारण गेहूं की फसल का बचाव हो सके।