5 Dariya News

जाखू मन्दिर में दशहरा उत्सव का आयोजन

5 दरिया न्यूज

शिमला 13-Oct-2013

शिमला के जाखू स्थित ऐतिहासिक हनुमान मन्दिर में आज पूर्ण हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित शिमलावासियों और देश भर से आए श्रद्धालुओं के साथ उत्सव में भाग लिया।श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर बुराई के प्रतीक रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतलों को आग लगाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दशहरा उत्सव बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। देश भर में सभी धर्मों के लोग इस उत्सव में भाग लेते हैं। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व ऐतिहासिक हनुमान मन्दिर में पूजा अर्चना की। उपायुक्त शिमला एवं श्री हनुमान मन्दिर न्यास, जाखू के आयुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, नगर निगम शिमला के पूर्व उप-महापौर श्री हरीश जनारथा, उपमण्डलाधिकारी एवं श्री हनुमान मन्दिर न्यास, जाखू के अध्यक्ष श्री जी.सी.नेगी तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।