5 Dariya News

राष्ट्रपति ने अपने पुराने स्कूल में किया संग्रहालय का उद्घाटन

5 दरिया न्यूज

किरनाहर (पश्चिम बंगाल) 11-Oct-2013

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के किरनाहर स्थित अपने किरनाहर शिबचंद्र हाई स्कूल में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस संग्रहालय में स्कूल से संबद्ध स्मृति चिह्न और अन्य यादगार वस्तुएं रखी गई हैं। मुखर्जी ने वर्ष 1946 से 1952 तक यहां पढ़ाई की।

संग्रहालय उद्घाटन के समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने अपने स्कूली दिनों को याद किया। उन्होंने राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में मुकाम बनाने वाले इस स्कूल के कुछ पूर्व छात्रों के नाम भी उल्लिखित किए।यादगार वस्तुएं, दाखिला रजिस्टर और स्कूल परीक्षाओं के नतीजे वाला एक रजिस्टर भी संग्रहालय में प्रदर्शित किए गए हैं।राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्कूल में दाखिले वाला रजिस्टर भी रखा गया है। इसके साथ ही इसी स्कूल में पढ़े उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी कामदा किंकर मुखर्जी का दाखिला भी रजिस्टर में दर्ज है।