5 Dariya News

पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

5 Dariya News

गुरदासपुर (पंजाब) 21-Jan-2016

पंजाब के गुरदासपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ कर रहे एक घुसपैठिये को मार गिराया। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिये का शव गुरुवार को बीएसएफ द्वारा इलाके की तलाशी के दौरान बरामद किया गया।बीएसएफ के उप महानिरीक्षक आर.एस.कटारिया ने कहा कि ताश बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) के एरिया ऑफ रिस्पांसिबिलिटी में पाकिस्तान की तरफ से तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में आते देखा गया।उन्होंने कहा, "बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों की चुनौती दी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान न देते हुए आक्रामक रवैया दर्शाते हुए आगे बढ़ना जारी रखा और बीएसएफ के जवानों पर गोलीबारी की।"

कटारिया ने कहा, "खतरे को भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने घुसपैठियों पर आत्मरक्षार्थ गोलियां चलाईं।"उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में एक घुसपैठिया मारा गया, जबकि दो अन्य कोहरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे।उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान, अज्ञात पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव सीमा पर बाड़ के पास से बरामद कर लिया गया। इस साल बीएसएफ ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन पाकिस्तानी घुसपैठिए के मंसूबों पर पानी फेरा है।हाल में छह संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों ने गुरदासपुर-पठानकोट क्षेत्र में घुसपैठ कर पंजाब के पठानकोट में भारतीय वायु सेना के अड्ड़े पर हमला किया, जिसमें सात सुरक्षाबल सहित शहीद हो गए। बीते साल 27 जुलाई को आतंकवादियों ने गुरदासपुर जिले के दीनानगर कस्बे पर हमला किया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई।दोनों घटनाओं में सुरक्षाबलों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।