5 Dariya News

पठानकोट हमला : एनआईए की पंजाब में 6 स्थानों पर छापेमारी

5 Dariya News

नई दिल्ली 21-Jan-2016

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पंजाब के गुरदासपुर और अमृतसर में छह जगहों पर छापे मारे। एनआईए पठानकोट वायु सेना अड्डे पर दो जनवरी को हुए आतंकवादी हमले की जांच कर रही है। एनआईए ने ये छापे पंजाब पुलिस के अधिकारी सलविंदर सिंह और उनके दो सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर मारे।सलविंदर सिंह और उनके दो सहयोगियों का दावा है कि आंतकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया था।एनआईए के एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, "सलविंदर सिंह की दो दिन तक लाई डिटेक्टर से जांच करने के बाद हमने छह जगहों पर छापे मारे हैं जिनमें से चार गुरदासपुर में है और दो अमृतसर में है। 

जिन जगहों पर छापे मारे गए, वे सिंह, उसके दोस्त राजेश वर्मा और उसके रसोइये मदन गोपाल के निवास स्थान हैं।"आतंकवादियों ने सलविंदर सिंह को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया, जबकि उनके दोस्त और रसोइये आतंकवादियों के हमले में घायल हो गए। इसी वजह से सलविंदर सिंह शक के दायरे में हैं।छह आतंकवादियों ने पठानकोट वायु सेना अड्डे पर हमला किया, जिसमें सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई। सुरक्षा बलों ने हालांकि सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया।