5 Dariya News

किसान हत्याएं रोकने में असफल साबित हुई बादल सरकार : आप

फरीदकोट से सांसद प्रो. साधू सिंह ने अकाली- भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-Jan-2016

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और फरीदकोट से सांसद प्रो. साधू सिंह ने पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार की सखत आलोचना करते हुये कहा प्रकाश सिंह बादल की सरकार राज्य में बड़ी संख्या में हो रही किसान व खेत मजदूरों की आत्म-हत्याएं रोकने में पूरी तरह असफल रही है।मानसा जिले के गांव माखेवाला के किसान अमनदीप सिंह (23) और रल्ला गांव के किसान काला सिंह (35) द्वारा कर्ज के बोझ और फसल के ख्खराब होने के कारण की गई आत्म-हत्या पर गहरा दुख: व्यक्त करते हुये प्रो. साधू सिंह ने कहा कि जैसा मंगलवार को जारी प्रेस बयान में प्रो. साधू सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा प्रति दिन की जा रही आत्म-हत्याएं सन्न करने वाला रुझान है और ख्खुद को किसानों के 'मसीहा बताने वाले प्रकाश सिंह बादल पर कोई असर नहीं हो रहा। 

बादल ने किसानों के लिये कुछ नहीं किया। किया होता तो पंजाब के किसान आत्म-हत्याएं करने जैसा कदम उठाने के लिये मजबूर न होते। जबकि केंद्र में भी इस समय अकाली दल और भाजपा के गठबंधन वाले एनडीए की सरकार है। प्रो. साधू सिंह ने कहा कि शनिवार को 6 लाख रुपये के कर्जदार बोड़वाल (मानसा) के किसान गुरमेल सिंह (42) ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। गुरमेल सिंह ने 10 एकड़ पर नरमा (कॉटन) की फसल बोई थी लेकिन चिट्टी मक्खी के हमले कारण सारी फसल खराब होगी।

इसी तरह 12 जनवरी को राजपुर गांव के किसान मेजर सिंह ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की थी। मेजर सिंह (52) पर 16 लाख रुपये का कर्ज था और उसकी भी नरमे की फसल तबाह हो गई थी। गत सात जनवरी को 3 लाख रुपये के कर्जदार जोगा गांव के नछत्तर सिंह (48) ने भी आत्म-हत्या की थी। प्रो. साधू सिंह ने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि बादल सरकार उन किसानों को समय पर उचित मुआवजा नहीं दे सकी जिनकी फसल चिट्टी मक्खी के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। उन्होंने कहा कि बादल सरकार उन दोषियों को सजा देने में पूरी तरह नाकाम रही जो घटिया एवं फर्जी पेस्टीसाइड्स सप्लाई करने के लिये जिम्मेदार थे, हालांकि इस सिलसिले तहत किसान संगठनों ने लंबा समय संघर्ष एवं रोष धरने लगाये थे।