5 Dariya News

नवरात्र पर हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में उमड़ी भीड़

5 दरिया न्यूज

शिमला 05-Oct-2013

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बिलासपुर जिले में ऊंची पहाड़ी पर स्थित नैना देवी मंदिर, उना जिले के चिंतापुरनी मंदिर और कांगड़ा जिले में ज्वालाजी व ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी है। यहां दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में अधिकांश हरियाणा और पंजाब के निवासी हैं। नैना देवी मंदिर के अधिकारी मदन लाल शर्मा ने आई.ए.एन.एस. से कहा, "हम नवरात्र के दौरान प्रत्येक दिन 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद कर रहे हैं।"उन्होंने बताया कि उत्सव के दिनों में प्रत्येक रोज मंदिर का कपाट सिर्फ दो घंटे के लिए ही बंद रहेगा।शर्मा ने बताया कि होम गार्ड के जवान और पुलिस सहित 600 सुरक्षाकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात हैं। आतंकवादी घटना की संभावना के बीच सभी प्रमुख मंदिरों में अहतियातन नारियल के चढ़ावे पर लगी रोक जारी रहेगी। श्रद्धालु ब्रजेश्वरी और ज्वालाजी मंदिर के दर्शन वेबसाइट 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डिवाइनइंडिया डॉट कॉम' और नैनादेवी के दर्शन 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट श्रीनैनादेवी डॉट कॉम' वेबसाइट पर कर सकते हैं। इसके साथ ही आनलाइन चढ़ावे भी चढ़ा सकते हैं।