5 Dariya News

दोषी मेडिकल कॉलेज के चारों छात्र अब फिर से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

शिमला 01-Oct-2013

अमन काचरू रैगिग मौत मामले के दोषी मेडिकल कॉलेज के चारों छात्र अब फिर से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(एचपीयू) में अपनी कक्षा में लौट सकेंगे। उन्हें उनकी पढ़ाई पूरी करने की अनुमति दे दी गई। 2009 में अमन काचरू मौत मामले में दंडित अजय वर्मा, नवीन वर्मा, अभिनव वर्मा और मुकुल शर्मा की सजा को, अप्रैल में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था। एचपीयू के एक बयान में कहा गया कि उपकुलपति ए.डी.एन. वाजपेयी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने दोषियों को उनकी एमबीबीएस की डिग्री जारी रखने की अनुमति दे दी है। कहा गया कि यह अनुमति दोषियों के अनुरोध पर दी गई है। 19 वर्षीय अमन काचरू, वर्ष 2007 में कांगड़ा जिला स्थित तांडा शहर में राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का एक छात्र था। नशे में चूर चार वरिष्ठ छात्रों द्वारा उसकी रैगिंग की गई। जिसके बाद 8 मार्च, 2009 को काचरू की मौत हो गई। काचरू के पिता राजेंद्र काचरू ने हरियाणा के गुडग़ांव से फोन पर बताया, हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं।