5 Dariya News

नासा नया समुद्र निगरानी उपग्रह लॉन्च करेगी

5 Dariya News

न्यूयॉर्क 17-Jan-2016

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा मध्य कैलीफोर्निया के वेंदेनबर्ग वायु सेना अड्डे से रविवार को अपने नए समुद्र निगरानी उपग्रह जेसन-3 को लॉन्च करेगी। स्पेस एजेंसी ने यह जानकारी दी। नासा ने एक बयान में कहा कि रविवार को वेंदेनबर्ग के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स से स्पेस एक्स फॉल्कन 9 रॉकेट के सहारे सुबह 10.42 बजे (स्थानीय समयानुसार) उपग्रह को छोड़ा जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो यह सोमवार को भी किया जा सकता है।

जेसन-3 से मिले आंकड़ों का इस्तेमाल वैश्विक तौर पर समुद्र के जलस्तर में वृद्धि, सागर का मनुष्यों पर प्रभाव पर शोध, तूफान की तीव्रता का अंदाजा लगाने और समुद्री नौवहन में किया जाएगा।इस मिशन की योजना तीन वर्षो की है, जिसका उद्देश्य पांच वर्षो का है।इस परियोजना का क्रियान्वयन दुनिया के चार एजेंसियों नेशनल ओशियानिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए), नासा, द फ्रेंच स्पेस एजेंसी सीएनईएस (सेंट्रल नेशनल इट्यूट स्पेशियल्स) तथा ईयूएमईटीएसएटी (द यूरोपीयन ऑर्गेनाइजेशन फॉर द एक्प्लॉटेशन ऑफ मीटियोरोलॉजिकल सैटेलाइट्स) की साझेदारी में किया जा रहा है।