5 Dariya News

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा मोहाली में विश्व स्तरीय हाकी स्टेडियम का उदघाटन

मुख्यमंत्री द्वारा दोनो टीमों को 5-5 लाख रूपये का नकद ईनाम

5 दरिया न्यूज

एस ए एस नगर 27-Sep-2013

पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि पंजाब को खेलों के क्षेत्र में अग्रणीय राज्य बनाने की तीव्र इच्छा है ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हाकी में देश की खोई हुई शान को बहाल किया जा सके।आज सांय यहां सैक्टर 63 में पीसीए स्टेडियम के सामने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हाकी स्टेडियम का उदघाटन करने के बाद बड़ी एकत्रता को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार हमारी मां खेल कबबडी और हाकी को पुन: शिखर पर ले जाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है जोकि  समय के गुजरने के साथ अपनी शान खो चुकी है। उन्होने कहा कि विश्व स्तर पर कबबडी को लोकप्रिय बनाने के लिए हमारी सरकार ने ठोस प्रयत्न किये है और अब तक कबबडी के तीन विश्व कप करवाए गये है। इस का सारा श्रेय उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल को जाता है जिन के पास खेल व युवक मामले का विभाग है। स. बादल ने कहा कि अब हमने अपनी पूरी उर्जा हाकी खेल को प्रफुल्लित करने पर लगाई हुई है पंजाब पुन: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमक सके जिस की किसी समय अंतर्राष्ट्रीय हाकी में पूरी सरदारी थी।हॉकी ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर और अन्यों द्वारा हॉकी के क्षेत्र में पाए गए योगदान की याद ताज़ा करते मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने देश के लिए विशेष करके पंजाब के लिए अनेकों बार नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि नया बना स्टेडियम नवयुवक हॉकी खिलाड़ियों को अपने आपको बेहतर खिलाड़ी बनने में मौका प्रदान करेगा और हॉकी के महान खिलाड़ियों की बड़ी तस्वीरें स्टेडियम में लगाई जाएंगी जो भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को हॉकी की ओर प्रेरित करेंगी। स.बादल ने कहा कि पंजाब, देश में  एक ही राज्य है जिसने अपनी खेल नीति का एलान किया हुआ है। उन्होंने कहा कि बहुत अधिक खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने नौकरियां दी हैं जिनके भिन्न-भिन्न खेलों में राष्ट्ीय व अंतर्राष्ट्ीय मुकाबलों में अपने आप को बेहतर साबित किया है।मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में खेल बुनियादी ढांचे का स्तर उॅंचा उठाने के लिए बड़ी कोशिशें की जा रही हैं जिसके लिए 200 करोड़ रूपए खर्चे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छ:विश्व स्तरीय हॉकी स्टेडियम व दस बहु-उद्धेशीय स्टेडियम निर्माण अधीन है  जो राज्य में खेलों को बड़ा प्रोत्साहन देंगे। स. बादल ने कहा कि राज्य सरकार ने बुनियादी ढांचा मज़बूत करने के लिए पूरी तरह ध्यान केन्द्रित किया हुआ है क्योंकि इसके साथ ही भिन्न-2 खेलों में खिलाड़ी अपने आप को बुलन्दियों पर ले जा सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोाहली में बनाया गया हाकी स्टेडियम विश्व स्तरीय सुविधाए से लैस है और विश्व में अपनी प्रकार का पहला स्टेडियम है उन्होने बताया कि इस स्टेडियम में जहां 6 देशों का टूर्नामैंट करवाया जाएगा वही भारतीय हाकी लीग (आई पी एल)की तर्ज पर पंजाब हाकी लीग के मैच करवाए जाएगें जिनमें जिला स्तरीय टीमें भाग लेगी। स. बादल ने कहा कि इस के  अतिरिक्त मोहाली में 100 करोड़ रूपये की लागत से पंजाब खेल संस्था का निर्माण किया जाएगा। उन्होने बताया कि भविष्य में खेलों को ओर उत्साहित करने के लिए खास खास खेलों के लिए सैंटर आफ एक्सीलैस बनाया जाएगा।बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल की इच्छा को पूरा करते हुये पंजाब खेल विभाग , घुददा(बठिंडा)में बनाए गये खेल स्कूल की तर्ज पर प्रत्येक जिले में एक खेल स्कूल स्थापित करने के लिए विस्तृत योजना बनाएगा। उन्होने कहा कि पहले क्रिकेट स्टेडियम के कारण जाना जाता मोहाली अब इस अंतराष्ट्रीय  हाकी स्टेडियम के नाम से भी जाना जाएगा। उन्होने कहा कि हाकी सहित अन्य खेलों में उभर रहे पंजाबी नवयुवकों को उत्साहित करने के लिए विश्व स्तर के कोचों की सेवाए ली जाएगी।नये हाकी स्टेडियम में हुये पंजाब-11 और रेैस्ट आफ इंडिया के मैच को पंजाब -11 ने दो के मुकाबले 3 गोलों से जीता  इस मैच को हाकी प्रेमियों ने खूब सराहा। मुख्य मंत्री स. प्रकाश सिंह बादल द्वारा इस स्टेडियम में पहला मैच खेलने वाली दोनों टीमों को पांच पांच लाख रूपये का ईनाम भी घोषित किया।इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त राज्य सभा से संसद सदस्य स. सुखदेव सिंह ढीडसा,मुख्य संसदीय सचिव श्री एन के शर्मा और भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री बलवंत सिंह रामूवालिया उपस्थित थे।