5 Dariya News

2.64 लाख रूपये की लागत से निर्मित पुस्तकालय जनता को समर्पित : इन्द्र दत्त लखनपाल

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

हमीरपुर 24-Sep-2013

प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के मेन्यू को खिलाड़ियों की पसंद के आधार पर तय किया जाए और खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन देने हेतु जनसमुदाय भी आगे आए । राष्ट्र विकास में खेलों की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उद्गार आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहारली में बिझड़ी की खंड स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास ) इंद्रदत्त लखनपाल व्यक्त किये।उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ के अवसर पर 5 $जोन से आए खिलाड़ियों छात्रों की सलामी ली ।  सीपीएस ने इन खिलाड़ियों के कबड्डी के फ्रेंडली मैच का भी लुत्फ उठाया।  सीपीएस ने लोहारली के प्राईमरी  स्कूल में 2 लाख 64  ह$जार रूपये की लागत से बने नवनिमत पुस्तकालय का भी विधिवत उद्घाटन किया और खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजकों से निर्देश देते हुए कहा कि नौनिहाल खिलाड़ियों को लजीज खाना उपलब्ध करवाएं ।

कार्यक्रम में उन्होने श्री ओंकार गिर का तीन दिन के नाश्ते दान देने  व कर्मी देवी द्वारा एक दिन के दोपहर के भोजन खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाने के लिये के लिए धन्यवाद किया और लोहारली  गांव वासियों की प्रशंसा की । इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासी बालक राम ने 1100 रूपये , गारली निवासी बालकृष्ण शर्मा ने 5100 रूपये , बुठाण निवासी कैप्टन प्रभु राम ने 1100 रूपये ,लोहारली के प्रीतम चंद ने 500 रूपये , जबली के रोशन लाल ने प्रीतम चंद ने 500 रूपये स्कूल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये सहयोग राशि दी।इस अवसर पर प्राथमिक स्कूल लोहारली की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये सीपीएस ने विधायक निधि से 5000 रूपये देने की घोषणा की।इससे पूर्व बी०ई०ई०ओ० बिझड़ी मोहिन्द्र ङ्क्षसह ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूली गतिविधियों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में सुभाष ढटवालिया , विजय ढटवालिया ,विपिन ढटवालिया,नितिन शर्मा  ,विचित्र ङ्क्षसह ,रोशन लाल, बी०बी०एन० मंदिर अधिकारी , एस०बी०आई० चकमोह मैनेजर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।