5 Dariya News

खेलों पर व्यय हो रहे दो करोड़ 42 लाख होंगे व्यय : लखनपाल

हमीरपुर में राज्य स्तरीय बाक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

हमीरपुर 24-Sep-2013

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए पाइका के तहत राज्य सरकार चालू वित वर्ष में दो करोड़ 42 लाख की राशि व्यय कर रही है ताकि ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को अभ्यास के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत लखनपाल ने हमीरपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ब्वायज ग्राउंड में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाक्सिंग चैपियनशिप का उद्घाटन करने के उपरांत दी।मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं अत्यंत जरूरी हैं तथा युवाओं को भी खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेलों से जीवन में जुझारूपन, अनुशासन तथा शारीरिक विकास सुनिश्चित होता है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर विभिन्न गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बाक्सिंग एक रोमांचकारी खेल है तथा इसको बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा ताकि अन्य खेलों की तरह बाक्सिंग में भी हिमाचल के खिलाड़ी विश्व में अपना नाम चमका सकें।मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि हमीरपुर में राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बाक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की गई तथा प्रतियोगिता के आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधी से बाक्सिंग एसोसिएशन को 21 हजार की राशि देने की स्वीकृति प्रदान की गई।इससे पहले बाक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरूण ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बाक्सिंग चैंपियनशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर बाक्सिंग एसोसिएशन की ओर से मुख्यातिथि मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत लखनपाल, केसीसीबी के उपाध्यक्ष कुलदीप पठानिया, एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल, केसीसीबी के निदेशक अनिल वर्मा, सुमन भारती को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा, बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शांडिल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राकेश रानी, हिमफेड के डायरेक्टर आरसी डोगरा, सचिव अजय शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।