5 Dariya News

भटकल के इरादों को लेकर हिमाचल पुलिस चिंतित

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 24-Sep-2013

कुख्यात आतंकी भटकल हिमाचल में कहां-कहां बम धमाके करने की साजिश रच रहा था, हिमाचल पुलिस के सीआईडी विंग ने इसकी जानकारी केंद्र की खुफिया एजेंसी एनआईए से मांगी है। सीआईडी इंटेलीजेंस ने एनआईए से वह तमाम जानकारी मांगी है, जिसका खुलासा कुख्यात आतंकी भटकल ने पकड़े जाने के बाद एनआईए से पूछताछ में किया था। कुख्यात आतंकी भटकल की धर्मशाला में बम धमाके की साजिश की हिमाचल पुलिस को भनक तक नहीं थी। यहां तक की भटकल से पूछताछ के बाद अब इस बात पर भी सवाल उठे रहे हैं कि ऐलानों के बावजूद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों व हिमाचल की खुफियां तंत्र में समन्वय की कमी क्यों आड़े आ रही है। गनीमत रही भटकल पकड़ गया, वरना धर्मशाला दहल भी सकता था। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा भी अब बढ़ा दी गई है। पुलिस के 120 जवान धर्मगुरु के घर व मंदिर के आसपास सुरक्षा में लगाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस के दो स्नीफर डॉग से रैकी भी शुरू कर दी है। धर्मशाला ही नहीं प्रदेश की सरहदों को सील कर दिया गया है। प्रदेश के खुफियां तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है। उधर, इस मामले में एसपी कांगड़ा बलवीर ठाकुर का कहना है कि भटकल के खुलासे के बाद पुलिस  मुस्तैद हो गई है। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है।