5 Dariya News

मंगरबानी की सुरक्षा के लिये पर्याप्त इंतज़ाम हो: किरण चौधरी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Jan-2016

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता श्रीमती किरण चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार को अरावली में मंगरबारी वन क्षेत्र की सुरक्षा के लिये पर्याप्त उपकरण एवं सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति के लिये कहा है। इस विषय का कारण है कि वन विभाग में मंगरबानी की सुरक्षा के लिये न ही कोई वाहन है और न अच्छे उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। यहां जारी एक बयान में पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि वाहनों एवं उपकरणों की कमी के साथ वन सुरक्षाकर्मी अपना काम ठीक ढंग से कैसे कर पायेंगे। मंगर वन क्षेत्र, जो कि 20000 एकड़ जमीन पर फैला है, उसकी सुरक्षा एवं निगरानी के लिये केवल एक ब्लॉक अधिकारी, एक सुरक्षाकर्मी एवं एक चौकीदार है और किसी के पास भी केवल लाठी के इलावा कोई उपकरण उपलब्ध नहीं है। 

आश्चर्य की बात है कि हरियाणा के वन क्षेत्र में दो प्रतिशत कमी आने के बावजूद भी मंगरबानी जैसे इलाकों में अवैध खनन एवं वृक्षों को काटने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। भाजपा सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण विषय पर कोई प्रयास न करना अपने आप सरकार की पर्यावरण बचाव के प्रति गंभीरता को दर्शाता है।उपकरणों एवं अन्य जरूरतों के अभाव में सुरक्षाकर्मी अपना कार्य और वन क्षेत्र का बचाव उचित ढंग से कैसे कर पायेंगें। इसी कारण प्रदेश सरकार को तुरंत इस विषय पर विचार करना चाहिए और कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए।