5 Dariya News

फेसबुक की वर्षगांठ को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाएं : जुकरबर्ग

5 Dariya News

न्यूयार्क 13-Jan-2016

दुनिया को नेटवर्किं ग के एक धागे से बांधने वाली सोशल वेबसाइट-फेसबुक 4 फरवरी को 12 वर्ष पूरे कर लेगी। इस मौके को यादगार बनाने के लिए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सभी उपयोगकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे इस वर्षगांठ को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाएं। जुकरबर्ग फेसबुक की शुरुआत जनवरी 2004 में की थी। उनका इरादा कॉलेज छात्रों को एक समुदाय में जोड़ना था। जिसके बाद यह तेजी से विस्तृत होता चला गया। इस समय फेसबुक पर करीब 1.5 अरब लोग जुड़े हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।जुकरबर्ग ने मंगलवार को अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, "उम्मीद है कि आप सब मेरे साथ फेसबुक की 12वीं वर्षगांठ को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाएंगे। यह दोस्ती जाहिर करने का एक खूबसूरत मौका होगा।"उन्होंने इस साल की अपनी योजना जाहिर करते हुए लिखा, "वर्ष 2016 की मेरी व्यक्तिगत चुनौती एक सरल और कृत्रिम एआई ( आर्टिफिशियली इंटेलीजेन्स) बटलर (खानसामा) बनाने की है। यह मेरे घर से संचालित होगा। मैं ऑफिस में बैठकर घर के छोटे-मोटे काम के लिए उसे निर्देशित कर सकूंगा।"