5 Dariya News

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे भारत : अनंत गीते

5 Dariya News

भोपाल 12-Jan-2016

शिवसेना के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने यहां मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान लगातार हमले कर भारत को उकसा रहा है, लिहाजा भारत को उसे मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में मंगलवार को 'कौशल विकास द्वार' का लोकार्पण करने के बाद गीते ने संवाददाताओं से कहा, "अगर बाबा साहब ठाकरे जिंदा होते तो पाकिस्तान को उसी की भाषा में समझा देते।"उन्होंने पठानकोट में हुए हमले और भारत सरकार के रुख के सवाल पर कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री गीते का यह बयान पठानकोट पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के रुख से शिवसेना के तेवर में आई तल्खी के बीच आया है। एक सवाल के जवाब में गीते ने कहा कि भेल की खाली पड़ी जमीन किसी को नहीं दी जाएगी, बल्कि राज्य सरकार की पहल पर औद्योगिक विकास के लिए उपयोग में लाया जाएगा। यहां नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे। ऐसे उद्योग जो भेल के लिए भी लाभदायक हों।