पंजाब" /> राजेश बाघा द्वारा उद्योग मंत्री के साथ विचार विमर्श,अद्र्ध सरकारी पत्र सौंपा
5 Dariya News

राजेश बाघा द्वारा उद्योग मंत्री के साथ विचार विमर्श,अद्र्ध सरकारी पत्र सौंपा

फरवरी के अंत में होगा सम्मेलन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 12-Jan-2016

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग पंजाब के सहयोग से दलित वर्ग से संबधित विदेशों में व्यापार से जुड़े प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। पंजाब एससी कमीशन के चेयरमैन राजेश बाघा ने आज उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मदन मोहन मित्तल के साथ बैठक के पश्चात बताया कि पंजाब में एनआरआई व व्यापारियों को निवेश के लिए बेहतर माहौल के चलते अनुसूचित जाति वर्ग से संबधित एनआरआई सम्ममेलन फरवरी 2016 के अंत में करवाया जाएगा जिसमे विदेशों में विभिंन कारोबारों से जुड़े प्रवासी भारतीय/पंजाबी हिस्सा लेगें।बाघा ने बताया कि इस सम्मेलन को करवाने का उदेश्य दलित वर्ग से संबधित प्रवासी भारतीयों को पंजाब में निवेश करने व अपना कारोबार स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने कहा कि यह यत्न जहां अनुसूचित जाति लोगों को आगे बढने का अवसर प्रदान करेगें वही राज्य की अर्थ व्यवस्था के लिए भी सहायक सिद्ध होगी। बाघा ने बताया कि राज्य में अनुसूचित जाति नवयुवकों को रोजगार हासिल करने के लिए व अपना कारोबार शुरू करने के लिए प्रेरित करने हेतू यह सम्मेलन लाभदायक होगा। उन्होने बताया कि अमेरिका , इंगलैँड फ्रंास,इटली, आस्टे्रलिया व अरब देशो के दलित वर्ग से प्रवासी भारतीय दलित एनआरआई सम्मेलन में शामिल होगें।