5 Dariya News

गोल्डन टैंपल प्लाज़ा के बैसमेंट का कार्य जोरों पर

हाई पावर्ड कमेटी द्वारा इंटरपटेशऩ सैंटर संबंधी कंसेप्ट पेपर की समीक्षा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Jan-2016

पर्यटन मंत्री पंजाब सोहन सिंह ठंडल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा गोल्डन टैंपल अमृतसर में स्थापित किए गए इंटरपटेशऩ सैंटर के कंसेप्ट पेपर की समीक्षा की गई। इस संबंधी जानकारी देते श्री ठंडल ने बताया कि गोल्उन टैंपल प्लाज़ा के बैसमेंट का कार्य पूरे जोरों से चल रहा है और जो भी निर्मित कार्य  मुक मल होगा तो आगामी कार्य आंरभ कर दिया जाएगा जिस तहत साजो-सामान फिट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटरपटेशऩ सैंटर के कंसैप्ट के अनुसार इस बैसमेंट में चार गैलरीयां स्थापित करने के अतिरिक्त एक खुला आंगन भी होगा। पहले गैलरी सिख इतिहास को रूपमान करेगी जबकि दूसरी गैलरी 3डी तकनीक द्वारा दरबार साहिब के इतिहास को पेश करेगा। तीसरी गैलरी गोल्डन टैंपल में  प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों से लोगों को अवगत करवाएगी और चौथी गैलरी सिख धर्म के मूल सिद्धांतों से लोगों को अवगत करवाएगी। श्री ठंडल ने बताया कि इन गैलरीयों द्वारा यात्री अद्भुत दृश्य का आनंद लेंगे।उन्होंने आगे बताया कि इन गैलरीयों में पेश करने वाले आडीयो-वीडियो के कंटैन्ट की समीक्षा के लिए डा.जसपाल सिंह वाईस चांसलर पंजाबी यूनिवर्सिटी की चेयरमेनशिप में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया जोकि गैलरीयों द्वारा पेश किए जाने वाले कंनटैंट की ऐतिहासिक प्रमाणिकता की जांच करेगी और शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक माहिर कमेटी इस कमेटी द्वारा पास किए गए कंन्टैंट की जांच करेंगे।ठंडल ने बताया कि वह उच्च स्तरीय कमेटी तीन सप्ताह में अपनी रिर्पोट पेश कर देगी।इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त तरलोचन सिंह पूर्व सांसद, डा.जसपाल सिंह वाईस चांसलर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, मनजीत सिंह जी के, प्रधान दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंध कमेटी, हरचरन सिंह सचिव शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंध कमेटी, अवतार सिंह हित, सदस्य दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री सुरजीत पात्र प्रसिद्ध पंजाबी कवि, श्रीमती अंजलि भावड़ा सचिव पर्यटन विभाग पंजाब उपस्थित थे।