5 Dariya News

चुन्नी लाल भगत द्वारा मैडिकल शिक्षा फैकल्टी को तोहफा

सरकारी खर्चे पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रैंस में हिस्सा लेने की दी आज्ञा

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 17-Sep-2013

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री चुन्नी लाल भगत ने चिकित्सा शिक्षा फैकल्टी को तोहफा देते हुए उनको वर्ष में एक बार बीस दिन की अकादमिक अवकाश, सरकारी खर्चे पर वर्ष में एक बार राष्ट्रीय कान्फ्रैंस और दो वर्ष में एक बार अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रैंस पर भेजने का निर्णय किया है। आज यहां जारी प्रैस बयान में श्री भगत ने बताया कि अध्यापक दिवस के अवसर पर उन्होंने मेडिकल फैकल्टी को यह तोहफा देने का निर्णय किया था जिस तहत विभाग में उप रियायतों सम्बन्धी अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े मैडिकल शिक्षा जैसे अहम विभाग की फैकल्टी को अपने क्षेत्र में अति आधुनिक अनुसंधान कार्य से जुड़ने और नई प्रोद्योगिकी ग्रहण करने के लिए शेैक्षणिक अवकाश और सरकारी खर्चे पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रैंसों में भाग लेने की  आज्ञा दी है। 

श्री भगत ने बताया कि राज्य के समस्त सरकारी मैडिकल, डैंटल एवं आयुर्वेदिक कालेजों के फैकल्टी सदस्य वर्ष में बीस दिनों की अकादमिक अवकाश ले सकेंगें। जिस दौरान उनको पूरा वेतन मिलेगा। इस अवकाश के दौरान कोई भी फैकल्टी सदस्य अपने विषय से सम्बन्धित कोई भी सेमिनार, कान्फ्रैंस, बैठक आदि में हिस्सा लेने के अतिरिक्त कोई भी क्रेश कोर्स कर सकता है। इसके साथ ही फैकल्टी सदस्य सरकार खर्चे पर वर्ष में एक बार राष्ट्रीय कान्फे्रैंस और दो वर्ष में एक बार अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में भाग ले सकता है। इस सुविधा का लाभ वह फैकल्टी सदस्य भी  हालिस कर सकते हैं जिन्होंने सम्बन्धित कान्फ्रैंस में कोई पेपर पढ़ना हो।चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को गुणात्मक  मैडिकल शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है। जिस तहत चिकित्सा की पढ़ाई के लिए चिकित्सा संस्थानों पर करोड़ों रूपये खर्च कर इनको समय के अनुसार बनाया जाता है। इस दिशा तहत मैडिकल फै कल्टी को भी आधुनिक दौर में चिकित्सा की पढ़ाई में ओर निपुण एवं विशेषज्ञ बनाने के लिए यह सुविधा दी जा रही है।