5 Dariya News

स्कूल नेतृत्व विकास कार्यक्रम पर राज्य स्तरीय परामर्श बैठक आयोजित

5 दरिया न्यूज

शिमला 17-Sep-2013

राज्य परियोजना निदेशालय, सर्वशिक्षा अभियान (एसएसए) एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षण योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय (एनयूईपीए), नई दिल्ली के तत्वावधान में आज शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) में स्कूल नेतृत्व विकास कार्यक्रम पर राज्य स्तरीय परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसएसए एवं आरएमएसए के राज्य परियोजना निदेशक श्री डी.सी. राणा ने की।बैठक का मुख्य उद्देश्य स्कूल प्रमुखों की क्षमता उन्नयन के लिए स्कूल नेतृत्व पर राष्ट्रीय पहलु को अपनाने के साथ-साथ राज्य योजना पर विचार-विमर्श करना था। इसके अन्तर्गत राज्य में स्कूल नेतृत्व के क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थानों एवं व्यवसायियों के साथ सहभागिता विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित करना है। बैठक में इस संबंध में शिक्षा व्यवसायियों की प्रतिक्रिया भी ली गई। श्री राणा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की स्कूलों तक पहुंच, पंजीकरण एवं ठहराव के पश्चात् अब प्रदेश सरकार राज्य में गुणात्मक शिक्षा को सुनिश्चित बनाने पर बल दे रही है। इसके लिए प्रभावी प्रशासन और स्कूल नेतृत्व मुख्य भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए स्कूल प्रमुखों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश में प्रभावी स्कूल नेतृत्व के माध्यम से शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए राज्य को सहयोग देने के लिए एनयूईपीए के दल का आभार व्यक्त किया।एनयूईपीए के विशेषज्ञ डॉ. रश्मि दीवान तथा हिप्पा की डॉ. कश्यपी अवस्थी, डीएमसी प्रमुख डॉ. आर. के. सूद सहित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला, एससीईआरटी तथा स्वयं सेवी संस्था ‘सेव द चिल्ड्रन’ और शिक्षा महाविद्यालयों के विशेषज्ञों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। विशेष सचिव वित्त श्री राजेश शर्मा इस अवसर पर विशेष अतिथि थे। उन्होंने स्कूल नेतृत्व एवं विकास विषय पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की। बैठक में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें उप-निदेशकों, डीपीओ सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, मुख्य अध्यापकों, प्रवक्ता संघों से जुड़े शिक्षक शामिल थे।