5 Dariya News

राज्य के 173 अस्पतालों ने बायोमेडीकल वेस्ट मैनेजमैंट सिस्टम किया लागू -मित्तल

बायो मेडीकल वेस्ट को वेैज्ञानिक ढंग से संभालने /नष्ट करने के लिए एस ए एस नगर ,लुधियाना,अमृतसर व पठानकोट में सांझे प्लांट किये स्थापित

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 15-Sep-2013

पंजाब सरकार द्वारा बायो मेडीकल वेस्ट को वैज्ञानिक ढंग से संभालने और नष्ट करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। इन प्रयत्नों के तहत पंजाब स्वास्थ्य सिस्टम कारपोरेशन के अधीन काम करने वाले 173 अस्पतालों ने बायोमेडीकल मैनजमेंट सिस्टम लागू किया है।इस संबधी जानकारी देते स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मदन मोहन मित्तल ने बताया कि बायो मेडीकल वेस्ट मैनेजमैंट सिस्टम लागू करने वाले अस्पताल इस के नियमों की पालना करने के पांबद है।उन्होने बताया कि इन अस्पतालों ने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण  बोर्ड द्वारा निर्धारित किये संयुक्त बायो मेडीकल वेस्ट ट्रीटमेंट स्थानों पर बायोमेडीकल स्थानों बायो मेडीकल वेस्ट फेंकने के लिए समझौेते पर हस्ताक्षर हैं। जिसके तहत में अस्पतालों में रंगदार कोडिड थैलियों द्वारा इस वेस्ट मैटीरियल को निर्धारित हिदायतों की पालना करते हुये सीबीडब्लयूटीएफ सैंटरों में पहुंचाना है।श्री मित्तल ने राज्य में चार संयुक्त प्लांट इस वेस्ट मैटीरियल को वैज्ञानिक ढंग से संभालने और नष्ट करने के लिए एस ए एस नगर ,लुधियाना,अमृतसर व पठानकोट में स्थापित किये गये है।

इस संबधी अन्य जानकारी देते हुये प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन श्री रविन्द्र सिंह ने बताया कि बायोमेडीकल वेस्ट को उठाने के काम में लगे हुये वाहनों की निगरानी के लिए बोर्ड ने उनमें जी पी आर एस सिस्टम लागू किया है,जिसे बोर्ड की वेबसाईट के साथ जोड़ा गया है।उन्होने बताया इसके अतिरिक्त प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बायोमेडीकल वेस्ट को अस्पतालों में उठाने से लेकर उसे नष्ट करने तक की पूरी कार्यवाही में लगे समय की निगरानी करने के लिए बार कोड साफटवेयर लागू किया है। उन्होने बताया कि इसके साथ वेस्ट मैटीरियल के पूरे बयोरो का पता लगा सकते है कि बायोमेडीकल वेस्ट को ट्रीटमैंट प्लांटों में सही ढंग से नष्ट किया गया है या नही।