5 Dariya News

आईसीएसई परीक्षा में चमकी भुंतर की स्वप्निल

माउंट कार्मल के पंजाब-हिमाचल जोन में प्रथम स्थान पाया

5 Dariya News

कुल्लू 30-Dec-2015

आईसीएसई की मैट्रिक परीक्षा में आल इंडिया मैरिट सूची में स्थान पाने वाली तथा माउंट कार्मल के पंजाब व हिमाचल प्रदेश जोन में प्रथम रहने वाली भुंतर की स्वप्निल गौतम को होशियारपुर में गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया है। माउंट कार्मल स्कूल गग्गल से मैट्रिक की परीक्षा देने वाली इस मेधावी छात्रा ने 97 प्रतिशत अंक लेकर माउंट कार्मल के पंजाब व हिमाचल प्रदेश जोन में प्रथम स्थान हासिल किया है तथा आॅल इंडिया मैरिट सूची में भी इसका नाम देश भर के टाॅपर्स में शुमार है।आईसीएसई की परीक्षा में उच्च रैंक पाकर स्वप्निल गौतम ने अपने माता-पिता व कुल्लू जिला ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। इस उपलब्धि पर स्वप्निल को माउंट कार्मल की ओर से होशियारपुर में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में गोल्ड मैडल से नवाजा गया है। माउंट कार्मल स्कूल गग्गल के समारोह में कांगड़ा के उपायुक्त रितेश चैहान ने भी स्वप्निल को विशेष रूप से पुरस्कृत किया। स्वप्निल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। उसके पिता रतन गौतम वरिष्ठ एचएएस अधिकारी हैं तथा वर्तमान में मनाली में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक के पद पर तैनात हैं। स्वप्निल की माता डा. मनु गौतम जिला आयुर्वेद अस्पताल कुल्लू में बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं।