5 Dariya News

पोप फ्रांसिस ने भौतिकता से दूर रहने की नसीहत दी

5 Dariya News

वेटिकन सिटी 25-Dec-2015

पोप फ्रांसिस ने अपने वार्षिक क्रिसमस धर्मोपदेश में दुनिया की करीब 1.2 अरब रोमन कैथोलिक आबादी को भौतिकतावाद के 'व्यसन' से दूर रहने की नसीहत दी। 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, पोप ने 'उपभोक्तावाद और सुखवाद, धन व अपव्यय' में उलझी दुनिया को अधिक संयम बरतने की सलाह दी।पोप ने गुरुवार को सेंट पीटर्स के बासिलिका में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मास में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्रिसमस अपने बारे में और अधिक जानने का वक्त है।

उन्होंने रोमन कैथोलिक समुदाय से सादगी को प्रोत्साहित करने के लिए कहा, जैसा कि स्वयं जीसस ने अपने जीवन में किया था। उन्होंने कहा कि 'हमारा जीवन सहानुभूति, करुणा और दया से भरा होना चाहिए।'वेटिकन में इस अवसर पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे। बासिलिका पहुंचने वाले सभी लोगों को मेटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ा।79 वर्षीय पोप ने कहा, "एक ऐसी दुनिया में, जिसमें अमूमन सभी निर्दयी और पापी हो गए हैं, हमें न्याय का एक मजबूत संदेश देने और ईश्वर की इच्छा को सुनने की आवश्यकता है।"