5 Dariya News

भाजपा सरकार में कांग्रेस से भी बदत्तर हालात: प्रदीप चौधरी

5 Dariya News

पिंजौर 25-Dec-2015

शुक्रवार को इनेलो के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने पिंजौर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा की। प्रदीप चौधरी पिंजौर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे। पूर्व विधायक ने कहा भाजपा सरकार की गलत एवं जनविरोधी नीतियों का नतीजा है कि आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय से भी बदत्तर हालात बने हुए हैं। लोगों को महसूस हो रहा है कि भाजपा को सत्ता देकर उनसे बहुत बड़ी भूल हो गई है। भाजपा को सरकार चलाना ही नहीं आता और शिक्षा का स्तर इतना गिर चुका है कि अधिकतर सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम शून्य या 2 से 10 प्रतिशत तक बच्चे ही पास हुए हैं जबकि प्रदेश में केवल एक तिहाई बच्चे ही उत्तीर्ण हो पाए हैं।

इनेलो नेता ने कहा कि ये सब सरकार की गलत शिक्षा नीतियों का नतीजा है, प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध, बिजली, खाने-पीने की वस्तुओं के मूल्य बढऩे से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, किसानों को बीज, खाद और फसलों के उचित मूल्य नहीं मिल पा रहे, प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं। सरकार धान घोटाले के अलावा कई घोटाले कर रही है आम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इनेलो ने बढ़े हुए बिजली रेटों के विरुद्ध गत माह से शक्ति भवन पंचकूला के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा हुआ है। उन्होने कहा लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, आगामी आम चुनावों में इनेलो सरकार पुन: सत्ता में आएगी तब जाकर जन-मानस की समस्याओं का निदान हो पाएगा।