5 Dariya News

लॉरेंस स्कूल में मनाया गया क्रिसमिस पर्व

प्रभू ईशू ने दुनिया को शांति व प्यार का रास्ता दिखाया: वीना मलहोत्रा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 23-Dec-2015

लॉरेंस सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 52 मोहाली में क्रिसमिस पर्व बेहद धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल को गुब्बारों, घंटियों व सितारों आदि से सजाया गया। इसके साथ ही छोटे छोटे बच्चों ने सांता क्लाज के पहरावे व टोपियां पहन कर माहौल को पूरी तरह क्रिसमिस के रंग में रंग दिया। छोटे छोटे बच्चे मदर मैरी, फादर, राजा, सांता क्लाज, क्रिसमिस ट्री, सनोमैन, डिजनी के कलाकारों व बेबेी जीजस क्राईस के परिधानों में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।इस अवसर पर बच्चों ने एक रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। छोटे छोटे विद्यार्थियों एक संगीतय अंग्रेजी नाटक पेश किया, जिसे अध्यापकों व विद्यार्थियों ने बहुत पसंद किया और इस नाटक की सब ने तालियों से खूब प्रशंसा की। 

नाटक की शुरुआत ईशू के जन्म से हुई और संगीतमय नाटक में उनके जीवन के फलसफे को पेश किया गया। इसके पश्चात क्रिसमिस मनाने की शुरुआत हुई, जिसमें बच्चों ने स्टेज पर खूब रंग जमाया। इस अवसर पर अध्यापकों व विद्यार्थियों ने पारांपरिक गीत जिंगल बैल जिंगल आल द वे गाया, जबकि स्कूल के बच्चों ने इस गीत पर स्टेज पर डांस किया। इसके साथ ही स्कूल कैंपस में एक क्रिसमिस ट्री भी सजाया गया, जिसमें स्कूल की हर कक्षा के बच्चे ने अपना योगदान डालते हुए इसको सजाया। स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमति वीना मलहोत्रा ने समूह स्टाफ व विद्यार्थियों को क्रिसमिस की बधाई दी और सभी बच्चों को भगवान ईशू के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।