5 Dariya News

गांव खुरालगढ़ में गुरू रविदास जी की यादगार का नींव पत्थर 14 फरवरी को रखा जायेगा -सोहन सिंह ठंडल

गांव खुरालगढ़ में गुरू रविदास जी की यादगार का नींव पत्थर 14 फरवरी को रखा जायेगा -सोहन सिंह ठंडल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Dec-2015

गुरू रविदास मैमोरियल फाउंडेशन की कार्यकारी कमेटी की अध्यक्षता करते हुये सोहन सिंह ठंडल पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री पंजाब ने बताया कि गांव खुरालगढ़ में गुरू रविदास जी की यादगार का नींव पत्थर 14 फरवरी, 2016 को रखा जायेगा। पर्यटन विभाग की कमेटी रूम में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक सरवन सिंह फिल्लौर, पंजाब पिछड़ी श्रेणियां आयोग के चेयरमैन प्रौ. कृपाल सिंह बडूंगर, प्रधान सचिव पर्यटन श्रीमति अंजलि भावड़ा, एन एस रंधावा निदेशक पर्यटन, राहुल छाबा, अतिरिक्त उपायुक्त जनरल होश्यिरपुर, स. जसबीर सिंह साबर, स. सरबजोत सिंह बहल दोनो सदस्य कंसेप्ट कमेटी और वित्त आर्किटेक्टचर एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल हुये। 

इस गौरवमयी प्रोजेक्ट का कार्य युद्ध स्तर पर करने का फैसला लेते हुये कार्यकारी कमेटी ने यादगार की चारदीवारी के तुरंत निर्माण के आदेश दिये। इस अवसर पर स. ठंडल ने इस यादगार से जुड़ी कार्य करने वाली एजेंसियों को सरगर्मीयां तेज करने के निर्देश दिये ताकि भक्ति आंदोलन के महान संत गुरू रविदास जी की विचारधारा एवं शिक्षाओं के प्रसार के लिए इस यादगार को प्रतीक के तौर पर शीघ्र अति शीघ्र उभारा जा सके। उन्होंने बताया कि इस यादगार के संपूर्ण होने से यहां 10 हजार श्रद्धालुओं की क्षमता की एकत्रता वाला एक हाल और उच्च दर्जे का ऑडीटोरियम भी होगा जिसमें प्रत्येक प्रकार की आधुनिक तकनीक मुहैया होगी। जिस द्वारा गुरू रविदास जी के जीवन एवं शिक्षाओं को दर्शाया जायेगा। ऑडीटोरियम में किसी भी समागम के दौरान 500 श्रद्धालुओं के बैठने की जगह होगी। इस विश्व स्तरीय यादगार की खासियत 150 फुट उंचा मीनार-ए-बेगमपुर का ढांचा होगा।