5 Dariya News

अरविंद केजरीवाल के सचिव के घर से 2.4 लाख रुपये बरामद : सीबीआई

5 Dariya News

नई दिल्ली 15-Dec-2015

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य में 14 जगहों पर छापामारी की और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सचिव के घर से 2.4 लाख रुपये बरामद किए। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि केजरीवाल के सचिव राजेंद्र कुमार के आवास से तीन अचल संपत्तियों के कागजात सहित नकदी बरामद की गई है।केजरीवाल ने सुबह में ट्विटर पर बताया था कि सीबीआई ने दिल्ली सचिवालय स्थित उनके दफ्तर पर छापा मारा। 

उन्होंने इस कार्रवाई के लिए अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें 'कायर' करार दिया।सीबीआई ने यह भी कहा कि कुमार अपना ईमेल अकाउंट खोलने में कतई सहयोग नहीं कर रहे थे।सीबीआई ने कहा कि भ्रष्टाचार मामले में कुमार के साथ सह-आरोपी जी.के. नंदा के पास से भी 10.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।सह-आरोपी नंदा टेलीकम्युनिकेशन्स कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) के जनरल मैनेजर हैं।