5 Dariya News

सीवर मैन,सफाई सेवको व फायर स्टाफ का 10 लाख रूपये का बीमा होगा-अनिल जोशी

बीमा की प्रीमियम राशि की अदायगी संबधित स्थानीय सरकारों द्वारी की जाएगी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Dec-2015

पंजाब सरकार ने सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में एक अहम निर्णय लेते हुये शहरी स्थानीय सरकारों में कार्य कर रहे वर्करों को बीमा करने का निर्णय किया है। स्थानीय सरकार विभाग द्वारा लिये इस निर्णय लेते अब राज्य की समूह शहरी स्थानीय सरकारों में कार्य कर रहे सीवर मैन,सफाई सेवको व फायर स्टाफ का 10 लाख रूपये का बीमा होगा ।  जिसकी प्रीमियम राशि की अदायगी पंजाब सरकार द्वारा की जाएगी। यह जानकारी स्थानीय सरकार मंत्री श्री अनिल जोशी ने आज यहां जारी प्रैस बयान द्वारा दी।श्री जोशी ने बताया कि पंजाब सरकार गरीब वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है जिसके तहत यह एतिहासिक निर्णय किया गया है कि हर प्रकार की वर्कर जिसमें पक्के,ठेके या आऊटसोैरसिंग द्वारा कार्य करते सीवर मैन,सफाई सेवको व फायर स्टाफ का 10 लाख रूपये का वार्षिक बीमा किया जाएगा। जिसकी प्रीमियम राशि संबधित स्थानीय सरकारों द्वारा भेजी जाएगी। उन्होने कहा कि इस निर्णय से दुर्घटना की सुरत में पीडि़त परिवार क ो बडी आर्थिक सहायता मिलेगी।स्थानीय सरकार मंत्री ने बताया कि इस संबधी राज्य की समूह स्थानीय सरकार जिनमें नगर निगम कौसिंले व पंचायते शामिल है को निर्देश जारी कर दिये है कि 31 दिसंबर 2015 से पहले हर प्रकार उक्त बताये समूह वर्करो का बीमा किया जाए उन्होने यह भी कहा कि बीमे की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी रिपोर्ट मुख्य कार्यायल को भेजी जाए।