5 Dariya News

पंजाब सरकार द्धारा स्मार्ट सिटी प्राजैकट रिर्पोट तैयार ,अमृतसर,लुधियाना एवं जालन्धर शहरों की रिर्पोट केन्द्र को सौंपी

स्मार्ट शहरों को बेहतर प्रशासकीय सेवायें,परिवहन एवं सेहत,शिक्षा सुविधाये, २४ घंटे बिजली एवं पानी आदि सुविधायें मिलेगी

5 Dariya News

चंडीगढ 11-Dec-2015

पंजाब सरकार  ने आज अमृतसर,लुधियाना एवं जालन्धर शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रस्तावों को अन्तिम रऊप देने के लिए तीन सलाहकार कंपनीयां का चयन कर लिया गया है।आज यहां यह जानकारी देते हुये पंजाब के स्थानीय निकाय बारें मत्री श्री अनिल जोशी ने कहा कि पंजाब के मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे एक उच्च शाकिती स्टेरियंग कमेटी द्धारा अमृतसर,लुधियाना एवं जालन्धर को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रस्तावों को मन्जूरी दी गई है जोकि सलाहाकार कंपनीयों ने तैयार  की है। यह भी ध्यान देने योगय है कि पंजाब सरकार  ने अमृतसर केलिए मैसर्ज जोनज लैंग नासैले/टाटा कंसलटिंग इंजीनिया को नियुकत किया है जबकि लुधिसना के लिए मैसर्ज आईकोम ईडिया/ आई बीं एम एवं जालन्धर के लिए आई डी सी/यू एम टी सी /बी डी पी यू के को नियुकत किया है  ताकि स्मार्ट सिटी योजना संबधी प्रस्ताव तैयार करके केन्द्र सरकार को भेजे जा सकें।

श्री जोशी ने बताया कि इन प्रस्तावों को अब राष्ट्ीय स्तर के दूसरे चरण के मुकाबले मे शामिल करने केलिए भारत सरकार को भेजा जायेगा। उन्होने  अन्य जानकारी देते हुये बताया कि पहले चरणं मे वितीय साल २०१५9२०१६के लिए २० शहरों के चुने जाने  की आशा है एवं उसके आगामी दो चरणेां मे ४०- ४० शहरों को चुना जायेगा। मंत्री  ने बताया कि इन प्रस्तावों को जमा करने की अन्तिम तिथि१५ दिंसबर२०१५ है। उन्होने बताया कि चुने गये स्मार्ट सिटी को दूसरे चरण के अधीन ५ साल मे भारत सरकार से ५०० करोड रपये मिलेगें । इतनी ही राशि का योगदान पंजाब सरकार द्धारा स्मार्ट सिटी प्रस्ताव लागू करने के लिए डाला जायेगा।स्मार्ट सिटी के बारे मे बताते हुये  श्री जोशी  ने बताया कि केन्द्र सरकार ने १०० स्मार्ट सिटी विकसित करने का निर्णय किया है जिस अधीन शहरों को  बेहतर प्रशासकीय सेवायें,परिवहन,सेहत एवं शिक्षा सुविधायें,२४ घंटे बिजली एवं पानी,साईबर सुविधायें बिना आमदन,आयु एवं लिंग भेदभाव के मिलेगी। इस योजना का मुख्य उदेंश्य आदर्श,निरोग एवं खुशहाल शहर विकसित करनाक है। जोशी ने बताया किप्रथम चरण के पूरा होने के बाद केन्द्र सरकार ने पंजाब मे से जालन्धर,अमृतसर एवं लुधियाना का चयन किया है। पंजाब मिनसिपल इफांरटैकचर डिवलपमैँट कंपनी ( पी एम आई डी सी) जो कि  पंजाब की नोडल एजेंसी है,द्धारा तीन सलाहकार कंपनीयों को स्मार्ट सिटी प्रस्ताव तैयार करने के लिए भारत सरकार के दिशा निर्देशो अनुसार चुना गया है।